Oct 1, 2023

​बजरंगी भाईजान वाली मुन्नी जैसे बाल चाहिए? तो बाल धोकर लगाएं ये, जमीन छुएंगी जुल्फें

अवनि बागरोला

काले घने बाल

बाल झड़ने की दिक्कत इन दिनों लगभग हर किसी को परेशान कर रही है। ऐसे में हर्षाली मल्होत्रा जैसे घने बालों के लिए ये देसी नुस्खा काम का हो सकता है।

Credit: Instagram/Pexels

झट से लंबे होंगे बाल

बालों को हेल्दी तरीके से लंबा करना है, तो बाल धोने का बाद भी अच्छा रूटीन फॉलों करना जरूरी है।

Credit: Instagram/Pexels

बाल धोकर क्या करें

रुखे, बेजान बालों की दिक्कत हल करने के लिए बाल धोने के बाद तेल लगाने की जरूरत होती है।

Credit: Instagram/Pexels

चिपचिप

शैम्पू के बाद तेल लगाने से चिपचिप भी बहुत परेशान करती है।

Credit: Instagram/Pexels

क्या करें?

लंबे, घने और सिल्की बालों के लिए आप बालों में एलो वेरा का नुस्खा अपना सकते हैं।

Credit: Instagram/Pexels

एलोवेरा जैल

तेल के बजाए आप बाल धोने के बाद एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Instagram/Pexels

फॉलों करें ये स्टेप

एलोवेरा के साथ आप हेयरवॉश के बाद गुलाबजल और पांच और सात बूंद नारियल का तेल भी यूज करें। इसको बालों पर लगाने से बाल उलझेंगे भी नहीं और लंबे भी हो जाएंगे।

Credit: Instagram/Pexels

कंघी करें

ये पेस्ट लगाने के बाद आपको हल्के हल्के हाथ से बालों को कंघी कर लेना है।

Credit: Instagram/Pexels

जल्द दिखेगा असर

नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको झटपट असर नजर आने लगेगा।

Credit: Instagram/Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल बहादुर शास्त्री जी का ये था डाइट प्लान, खूब खाते थे हरी सब्जियां

ऐसी और स्टोरीज देखें