Mar 30, 2024

सी-सेक्‍शन डिलीवरी के बाद शिल्पा शेट्टी ने कैसे घटाया वजन, 8 महीने में पाई छरहरी काया

Srishti Srishti

​​खूबसूरती और फिटनेस ​

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्मों के अलावा खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: instagram

शहद-नींबू खाने के फायदे

शिल्पा की उम्र

शिल्पा शेट्टी को देखकर ये बताना मुश्किल है कि वो 48 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं।

Credit: instagram

​सी-सेक्‍शन डिलीवरी​

शिल्पा साल 2012 में पहली बार मां बनी थीं, तब उनका वजन भी 32 किलो तक बढ़ गया था। सी-सेक्‍शन डिलीवरी के बाद भी शिल्‍पा ने जितनी जल्‍दी वेट लॉस किया वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है।

Credit: instagram

Places To Visit In April

​शिल्पा का बॉटी टाइप​

शिल्पा की फिटनेस एक्सपर्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्ट्रेस का बॉटी टाइप एक्‍टोमॉर्फ है, लेकिन प्रेग्नेंसी में खाने-पीने की आदत और कम एक्सरसाइज से वजन काफी बढ़ गया था।

Credit: instagram

​स्ट्रिक्ट डाइट​

शिल्पा को स्ट्रिक्ट डाइट दी गई जिसमें सीमित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट था। शिल्‍पा की डायट में फल और सब्जियों से प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाया गया था।

Credit: instagram

3 महीने में 21 किलो

शिल्पा की ऐसी डाइट का ही नतीजा था कि उन्होंने लगभग साढ़े 3 महीने में ही 21 किलो वजन घटा लिया था।

Credit: instagram

जोड़ों का दर्द

शिल्‍पा शेट्टी को अपनी प्रेग्नेंसी में गर्दन, घुटनों और कमर के जोड़ा में दिक्‍कत हुई थी इसलिए उन्‍हें एक्‍सरसाइज करवाना काफी मुश्किल काम था।

Credit: instagram

इम्यून सिस्टम

जोड़ों की प्रॉब्‍लम की वजह से शिल्‍पा का सबसे पहले इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत किया गया है और उनकी जांघों की मांसपेशियों के साथ लोअर बेस और स्‍ट्रेंथनिंग वर्कआउट पर फोकस किया गया।

Credit: instagram

​​कंडिशनिंग वर्कआउट​

इसके बाद शिल्‍पा ने धीरे-धीरे फंक्‍शनल, एनीमिल फलो वर्कआउट, कंडिशनिंग वर्कआउट जैसी अलग अलग टेक्निक सीखीं। शिल्‍पा ने पहले कभी ये सब नहीं किया था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: कम उम्र में दुनिया छोड़ गए तमिल सिनेमा के ये सुपरस्टार, जाने गंभीर बीमारी से बचने के टिप्स

Find out More