चाय पीकर कैसे 100 साल जी गई ये दादी - देखें लंबी उम्र का ये राज

Jun 23, 2023

अवनि बागरोला

चाय की चुस्की

बेशक चाय की एक एक चुस्की में मन और दिमाग तरोताज़ा करने की शक्ति कूट-कूटकर भरी होती है।

Credit: The-mirror/Pexels

चाय का चस्का

अगर आप भी चाय के शौकीन हैं, तो इस बात को अच्छे से समझते होंगे कि चाय में एक नशा सा होता है।

Credit: The-mirror/Pexels

चाय ने किया कमाल

चाय पीने से शरीर पर अच्छे बुरे असर होते हैं। लेकिन चाय पीने से उम्र बढ़ती है, ये आपने भी शायद ही सुना होगा।

Credit: The-mirror/Pexels

100 साल की दादी

विदेश की आइरीन स्प्रोस्टन ने हाल ही में अपना 100वां जन्मदिन मनाया है। और 100 साल जीने के पीछे उन्होंने अपनी चाय पीने की आदत को जिम्मेदार ठहराया है।

Credit: The-mirror/Pexels

टाइफू चाय

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आइरीन एक दिन में 8 कप चाय पीती हैं। और उनकी लंबी उम्र वाला माइलस्टोन पूरा करने में टाइफू चाय का बड़ा हाथ है।

Credit: The-mirror/Pexels

चाय से आई ताज़गी

आइरीन बताती हैं कि, दिन भर में 8 कप चाय पीने से उन्हें हर समय ताज़ा और एनर्जी से भरा महसूस होता है।

Credit: The-mirror/Pexels

दिन की शुरुआत

100 साल की आइरीन अपने दिन की शुरुआत ही एक कप चाय के साथ करती हैं, और दिन गुजरते के साथ चाय की चुस्कियां उन्हें ताज़गी और दिन भर कुछ करते रहने की हिम्मत देती है।

Credit: The-mirror/Pexels

चाय के फायदे

बेशक चाय पीने से पूरे शरीर में ताज़गी आ जाती है, और इसी ताजगी के कारण आइरीन को कभी उम्र बाधा नहीं लगी। और वे मन से अपना काम फुर्ति के साथ करती चली गईं।

Credit: The-mirror/Pexels

ज्यादा से है नुकसान

चाय के फायदे तभी हैं, जब उसे नियंत्रण में पिया जाए। हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए ये समझना जरूरी है कि, अति हर चीज़ की खराब होती है। वहीं चाय के साथ खाने वाली चीज़ों पर भी काबू रखना चाहिए।

Credit: The-mirror/Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दो चीजें को खाकर दिनभर एक्टिव रहते हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, जानें डाइट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें