May 12, 2023

BY: अवनि बागरोला

​कोहनी टकराने पर दर्द नहीं, महसूस होता है करंट? कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

कोहनी पर चोट

अक्सर यहां-वहां आते जाते आपकी कोहनी भी दीवार से टकराई ही होगी, और तब बेशक आपने महसूस किया होगा कि, कोहनी पर लगने से दर्द नहीं बल्कि अजीब सी फीलिंग आती है।

Credit: Shutterstock

करंट लगता है

कोहनी पर चोट लगने से दर्द नहीं बल्कि करंट/झटके या गुदगुदी जैसा फील होता है।

Credit: Shutterstock

क्यों लगता है करंट

करंट जैसा महसूस होने के पीछे कोहनी की हड्डी यानी फनी बोन नहीं बल्कि एक तरह की नस होती है।

Credit: Shutterstock

नस में चोट

कोहनी टकराने से आपकी हड्डी पर नहीं बल्कि अल्नर नर्व पर चोट लगती है।

Credit: Shutterstock

अल्नर नर्व क्या है

अल्नर नर्व ऐसी नस है जो आपकी गर्दन से लेकर कंधे, रीढ की हड्डी और हाथों की उंगली तक जाती है।

Credit: Shutterstock

हड्डी के बीच होती है

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैसे तो इस नस का ज्यादातर हिस्सा जोड़ो, हड्डियों और मज्जा के बीच सुरक्षित रहता है। लेकिन कोहनी वाले हिस्से में ये नस सिर्फ चमड़ी और फैट से ढकी होती है।

Credit: Shutterstock

दिमाग से है संबंध

अल्नर नर्व का काम दिमाग से आने वाले सिग्नल्स को शरीर के बाकी अंगो तक पहुंचाना होता है।

Credit: Shutterstock

नस है ज़िम्मेदार

अल्वर नर्व पर जब तेज़ झटका लगता है, तो दर्द नहीं आपको झनझनाहट, सुन्न पड़ना, करंट सा लगना और गुदगुदी होने जैसा महसूस होता है।

Credit: Shutterstock

हड्डी से नहीं है जुड़ाव

कोहनी पर लगने से होने वाली अजीब करंट जैसी फीलिंग के पीछे फनी बोन नहीं अल्नर नर्व है जिसे ह्यूमर्स भी कहा जाता है। साइंस इस चोट को नस और दिमाग पर झटके के समान मानता है।

Credit: Shutterstock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कच्चे आम में छुपा है सेहत का खजाना, कैंसर समेत कई बीमारियों में है फायदेमंद

ऐसी और स्टोरीज देखें