Dec 22, 2023

कहीं आप भी तो खाली पेट नहीं खाते चिया सीड्स? हो सकता है नुकसान

Srishti

सुपरफूड चिया सीड्स

चिया सीड्स एक बेहद ही पौष्टिक नाश्ता है। ये एक सुपरफूड है। हर कोई इसे अलग-अलग तरीके से खाता है।

Credit: canva

शरीर को नुकसान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे गलत तरीके से खाने से आपके शरीर को काफी नुकसान हो सकता है।

Credit: canva

पेट की समस्या

चिया सीड्स में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिससे पेट में अपच, कब्ज, ब्लोटिंग और दर्द जैसी समस्या हो सकती है

Credit: canva

शुगर लेवल

चिया सीड्स में मौजूद फाइबर शरीर में ब्लड शुगर लेवल और इंसुलिन रेसिस्टेंस को प्रभावित करता है।

Credit: canva

वेट गेन

चिया सीड्स में काफी ज्यादा फैट और कैलोरी होती है। इसलिए इसका ज्यादा सेवन वजन बढ़ाता है।

Credit: canva

डिहाइड्रेशन

चिया सीड्स खाने के साथ ही बहुत सारे पानी का सेवन भी करना चाहिए। ऐसा नहीं करने से डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है।

Credit: canva

एलर्जी

चिया सीड्स मिंट फैमिली के होते हैं। चिया सीड्स का सेवन मिंट से एलर्जिक लोगों में उल्टी, दस्त और खुजली का कारण बन सकता है।

Credit: canva

कच्चे चिया सीड्स

चिया सीड्स को कच्चा खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि चिया सीड्स का कच्चा सेवन पाचन में गड़बड़ी कर सकता है।

Credit: canva

बच्चों से दूरी

चिया सीड्स भिगोने के बाद काफी फूल जाते हैं। ऐसे में इसे बच्चों को नहीं खिलाना चाहिए। इससे उन्हें दम घुटने और नहीं निगल पाने की समस्या होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: थाली चाट ये वाली डिशेज खा लेती हैं आलिया भट्ट, जंक खाकर भी ऐसे हैं इतनी फिट

Find out More