सुडौल फिगर के लिए ऐसी डाइट लेती हैं टीवी की पार्वती, इन चीजों से रखती हैं खास परहेज

Mar 5, 2024

अवनि बागरोला

टीवी की पार्वती

टीवी पर मां पार्वती का रोल निभाने वाली सोनारिका भदौरिया एक्टिंग से लेकर खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं है।

Credit: Instagram

लगतीं हैं कमाल

सोनारिका बेशक ही 31 की उम्र में 23 से एक दिन ज्यादा नहीं लगती हैं।

Credit: Instagram

परफेक्ट बॉडी

सोनारिका के कर्वी फिगर के लाखों दीवाने हैं, वे बेहतरीन डाइट और जिमिंग कर परफेक्ट बॉडी मेन्टेन करती हैं।

Credit: Instagram

डाइट है खास

सुडौल फिगर मेन्टेन करने के लिए सोनारिका हाई प्रोटीन और लो कार्ब्स वाली डाइट फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

खाती हैं ये

सोनारिका डाइट में ज्यादातर हेल्दी रहने के लिए फल और सब्जियां ही खाती हैं।

Credit: Instagram

नॉन वेज भी खाती हैं

सोनारिका की डाइट में नॉन वेज भी शामिल होता है, आमतौर पर उन्हें चिकन और उसके साथ पनीर आदि पसंद है।

Credit: Instagram

इन चीजों से परहेज

सोनारिका अपनी डाइट में आलू समेत जंक और बहुत ज्यादा मीठा खाने से बचती हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट रूटीन

जिमिंग के साथ सोनारिका रनिंग, साइकलिंग, ब्रिस्क वॉकिंग पर भी फोकस करती हैं, जो हेल्दी वर्कआउट का हिस्सा है।

Credit: Instagram

एक्सरसाइज

मसल्स टोन करने के लिए सोनारिका पुश अप्स, वेट लिफ्टिंग और स्कैव्ट्स करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रोटीन-जूस नहीं ये देसी चीज पीकर इतने फिट हैं धोनी, नाश्ते में जरूर करते हैं शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें