​इतनी बजे नाश्ता और खाना खाते हैं श्री श्री रविशंकर, जान लें फिटनेस का राज

Jul 7, 2023

अवनि बागरोला

रविशंकर गुरूजी

आर्ट ऑफ लिविंग जैसे माध्यम से दुनिया को योग, मेडिटेशन और सात्विक जीवन जीने के लिए प्रोस्ताहित करने वाले रविशंकर गुरूजी का जीवन प्रेरणास्त्रोत है।

Credit: Instagram/Canva

सादा जीवन उच्च विचार

रविशंकर जी बहुत ही सादा और सात्विक जीवन जीते हैं और एक्टिव लाइफस्टाइल के कारण ही वे 67 की उम्र में भी इतने फिट हैं।

Credit: Instagram/Canva

Check Charu Asopa Diet Plan

डाइट प्लान

इतनी उम्र में फिट रहने के लिए रविशंकर गुरूजी हेल्दी आयुर्वेद वाली डाइट लेते हैं और जीवन में संतुलन बनाएं रखते हैं।

Credit: Instagram/Canva

सुबह की शुरुआत

रविशंकर गुरूजी अपने दिन की शुरूआत सुबह 5 बजे होती है, और वे नाश्ते में फलों के साथ गर्म पानी पीते हैं।

Credit: Instagram/Canva

नींबू शहद का पानी

गुरूजी दिन भर में सिर्फ गर्म नींबू और शहद मिला हुआ पानी ही पीते हैं। जिससे मेटाबॉलिज्म तेज चलता है, और शरीर का मोटापा भी घटता है।

Credit: Instagram/Canva

लंच

आर्ट ऑफ लिविंग वाले श्री श्री के मुताबिक आपकी दिन की सबसे बड़ी मील यानी लंच सुबह 11 से 2 बजे के बीच हो जाना चाहिए। और वे आमतौर पर दिन के खाने में चावल, तोफू, सूप और सब्जियां ही खाते हैं।

Credit: Instagram/Canva

रात का खाना

5:30 से लेकर 8:00 बजे तक के बीच में गुरूजी रात का खाना खा लेते हैं, जिसमें उन्हें एकदम सादी और हल्की खिचड़ी काफी पसंद है।

Credit: Instagram/Canva

स्नैक्स न करें

आमतौर पर मोटापा दिन भर स्नैक्स के रूप में गलत खाने से बढ़ता है, इसलिए रवि शंकर जी की डाइट में समय और नियम अनुसार खाना ही शामिल है, कोई स्नैक्स नहीं।

Credit: Instagram/Canva

एक्सरसाइज

उम्र कोई भी हो फिट रहने के लिए योग या एक्सरसाइज करनी जरूरी है। यही बात आपको खास श्री श्री से सीखनी चाहिए।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाली पेट पीएं इस सब्जी का जूस, सेहत को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें