Dec 21, 2024

जवानी में खाना शुरू कर दें ये देसी चीजें, बुढ़ापे तक हड्डियों में कैल्शियम रहेगा बरकरार

Vineet

जवानी के दौरान हेल्दी खानपान का बहुत खास महत्व होता है। इस दौरान डाइट हेल्दी लेनी चाहिए।

Credit: Freepik-/-Istock

बच्चों का दिमाग बनेगा कंप्यूटर

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति जवानी में खाता है उसका फायदा बुढ़ापे तक मिलता है।

Credit: Freepik-/-Istock

फैट काटेगी ये हरी जड़ी-बूटी

कुछ ऐसी देसी चीजें हैं, जिन्हें अगर जवानी में खाएं तो बुढ़ापे तक हड्डियां मजबूत रहेंगी।

Credit: Freepik-/-Istock

डाइजेशन बनेगा मशीन खाएं 1 फल

अगर आपको बुढ़ापे में भी शरीर के ढांचे को चट्टान जैसा खड़ा रखना है तो रोज इनका सेवन करें।

Credit: Freepik-/-Istock

चिया सीड्स: इन छोटे काले बीजों में भरपूर कैल्शियम होता है, 2 चम्मच दूध के साथ खाएं।

Credit: Freepik-/-Istock

हरी सब्जियां: हरी पत्तेदार सब्जियां कैल्शियम के साथ ही आयरन, फोलिक एसिड से भरपूर होती हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

बादाम: हरेक व्यक्ति को रोज कम से 5-6 बादाम जरूर खाने चाहिए, इनमें भरपूर कैल्शियम होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

तिल: इन छोटे बीजों के हर 100 ग्राम में 975 mg तक कैल्शियम होता है। 2 चम्मच रोज खाएं।

Credit: Freepik-/-Istock

डेयरी फूड: दूध और इससे बनी चीजों में कैल्शियम भरपूर होता है, इसलिए दूध दही पनीर जरूर खाएं।

Credit: Freepik-/-Istock

Thanks For Reading!

Next: विटामिन C की फैक्ट्री है सर्दियों का ये हरा फल, तगड़ी बना देगा शरीर की इम्यूनिटी