इतना बासी खाना खातीं हैं सुधा मूर्ति.. जानें ऐसी डाइट लेने की क्या है मजबूरी

May 17, 2024

अवनि बागरोला

सुधा मूर्ति

73 की उम्र में भी लेखिका, शिक्षिका सुधा मूर्ति चुस्ती, फुर्ती के मामले में जवां लोगों से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Kurti Design Latest

फिट फैमिली

सुधा ही नहीं नारायण मूर्ति और उनके बेटी दामाद ही अपनी उम्र से काफी यंग लगते हैं।

Credit: Instagram

तवायफ की पहचान बनी सुहागिन की शान

सेहत का ख्याल

बेशक ही सुधा मूर्ति अपनी सेहत का खूब ख्याल रखती हैं। हेल्दी डाइट और नियम वाला जीवन ही उनकी फिटनेस का राज है।

Credit: Instagram

5 Healthy Seeds to Eat

ऐसी है डाइट

सुधा मूर्ति बहुत ही सिंपल सी दाल, सब्जी, रोटी, चावल वाली डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

मुख्य चीज है ये

सुधा मूर्ति पक्की वेजीटेरियन हैं।

Credit: Instagram

पहले बना लेती हैं खाना

हालांकि सुधा मूर्ति जब भी विदेश जाती हैं, वे अपने लिए शुद्ध शाकाहारी खाना पहले से ही तैयार करके ले जाती हैं।

Credit: Instagram

बासी खाना

नॉन वेज से दूर रहने के लिए सुधा जी पहले से खाना बनाकर ले जाती हैं और रोटी, रवा तो पोहा को बाद में गर्म करके खाती हैं।

Credit: Instagram

बनाती है इतनी रोटियां

सुधा जी करीब 25-20 रोटियां एक साथ तैयार कर लेती हैं। हालांकि ऐसे रोटी बाद में गर्म करके खाना थोड़ा अनहेल्दी हो सकता है। खासतौर से गर्मियों में।

Credit: Instagram

पैक्ड खाने की मजबूरी

सुधा जी अंडा तक नहीं खाती हैं, और उन्हें डर रहता है कि, कहीं बाहर उनका खाना नॉन वेज कढ़ाई में न बना हो। इसलिए वे ज्यादातर खुद का खाना ही पैक करके खाती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये कांटेदार सब्जी है सब्जियों की बड़ी मां, खाते ही शरीर हो जाता है लोहे सा मजबूत

ऐसी और स्टोरीज देखें