Mar 17, 2024

मिश्री या चीनी? आज जान लिजिए सेहत के लिए क्या है सही

Suneet Singh

चीनी या मिश्री?

जिस तरह से डायबिटीज लोगों के बीच तेजी से फैल रही है उसे देखते हुए लोग मीठा खाने में काफी सचेत हो गए हैं। हालांकि कुछ लोग कंफ्यूज रहते हैं कि मीठे के लिए चीनी का इस्तेमाल करें या मिश्री का।

Credit: Pexels

बनाने का तरीका

चीनी या शक्कर को गन्ने से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए अलग अलग तरह के रसायनों का इस्तेमाल होता है। वहीं मिश्री बनाने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। आइए जानते हैं मिश्री और किन कारणों से चीनी से बेहतर है:

Credit: Pexels

मिश्री ज्यादा फायदेमंद

मिश्री को अधिक फायदेमंद माना जाता है। यह सिद्ध भी हुआ है, क्योंकि मिश्री चीनी का रिफाइंड रूप होता है।

Credit: Pexels

चीनी में केमिकल्स

जहां चीनी बनाने के लिए कई तरह के रसायन लगते हैं वहीं मिश्री गन्ने से प्राप्त पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पाद है।

Credit: Pexels

कंट्रोल करता है ग्लूकोज लेवल

चीनी खून में ग्लूकोज लेवल बढ़ाती है तो वहीं मिश्री ग्लूकोज के स्तर को कंट्रोल में रखती है।

Credit: Pexels

गले की खराश या खांसी

चीनी की बजाय मिश्री के सेवन से गले की खराश या खांसी खत्म हो सकती है।

Credit: Pexels

तनाव

चीनी जहां डिप्रेशन और तनाव को बढ़ाती है तो वहीं मिश्री और इलायची के सेवन से तनाव कम होता है।

Credit: Pexels

वेट कंट्रोल

चीनी वजन तेजी से बढ़ाता है जबकि मिश्री से वजन भी संतुलित रहता है।

Credit: Pexels

साइड इफेक्ट नहीं

स्तनपान कराने वाली माताओं को भी मिश्री के सेवन की सलाह दी जाती है। इससे उनका स्वास्थ्य भी सही रहता है और बच्चे पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: 49 की उम्र में ऐसे फिट रहती हैं रवीना टंडन, रोज पीती हैं इस फल का खास पानी

Find out More