Feb 17, 2024

ऐसा क्‍या हुआ जो पैर में फ्रैक्चर से हुई 'दंगल गर्ल' की मौत, आप भी रहें इससे सावधान

Srishti

दंगल गर्ल

फिल्म 'दंगल' में अभिनेता आमिर खान की छोटी बेटी की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Credit: instagram

दुनिया को कहा अलविदा

महज 19 साल की उम्र में कैसे किसी की एक फ्रैक्चर होने पर मौत हो सकती है? कैसे दवा का रिएक्शन होने पर मौत हो सकती है। ऐसे तमाम सवाल हैं जो यकीनन इग्नोर करने वाले नहीं बल्कि गौर करने वाले हैं।

Credit: instagram

इस बीमारी की शिकार थीं 'दंगल गर्ल'

दवाओं से मौत

एक दवा जिसका सेवन कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी से राहत पाने के लिए करता है लेकिन अगर उसी से मौत हो जाए तो क्या किया जाए?

Credit: instagram

कैसे हुई मौत?

आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे अभिनेत्री सुहानी भटनागर की मौत हुई? कैसे पता करें कि दवा से साइड इफेक्ट हो रहा है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Credit: instagram

Jaisalmer Desert Festival

शरीर में भरा पानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरीदाबाद की सुहानी की दवाइयों के रिएक्शन से मौत हुई है। उनके पैर में फ्रैक्चर था और वो जिन दवाइयों का सेवन कर रही थी, उसका साइड इफेक्ट हुआ और पूरे शरीर में पानी भरने लगा। साइड इफेक्ट होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Credit: instagram

कैसे पता करें दवा का साइड इफेक्ट

दवा का सेवन कभी भी किसी डॉक्टर की राय के बिना न करें। अगर दवा खाने के बाद शरीर में किसी तरह का कोई बदलाव नजर आता है या फिर शरीर में दाने निकल आते हैं तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

Credit: instagram

डॉक्टर से संपर्क

अगर आपको दवा खाकर डायरिया, आलस, घबराहट, चक्कर, मुंह सूखने या सुस्ती जैसा एहसास होने लगे तो ये भी दवा के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर्स से संपर्क करें और किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

Credit: instagram

गलती पड़ती है भारी

आमतौर पर लोग अपने घर में खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं। सिर, पैर, हाथ आदि में दर्द हुआ तो बस क्या है पेन किलर खा लो मिल जाएगी राहत, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसी गलती आपको भारी भी पड़ सकती है।

Credit: instagram

मर्जी से न लें दवा

अपनी मर्जी से किसी भी दवा को खा लेना और खुद डॉक्टर बन जाना आपकी जान तक ले सकता है। पेन किलर खाने से जान जाने के मामले पहले भी कई बार आ चुके हैं। इसलिए जरूरी है कि किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर राय लें।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: काली या दूध वाली नहीं ऐसी कॉफी पीना है सबसे जबरदस्त, झट से पिघलेगी पेट की चर्बी

Find out More