हार्दिक से इतनी अलग है ऋषभ पंत की डाइट.. इन चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं दोनों

Jun 10, 2024

Avni Bagrola

हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी रहे हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं।

Credit: Instagram

कब्ज का अचूक उपाय

किया ट्रांसफॉर्मेशन

हार्दिक और ऋषभ दोनों ने ही कुछ समय पहले अपने खेल तो पर्सनालिटी में बेहतरीन बदलाव किया है। फिटनेस के मामले में अब दोनों ही गजब कर रहे हैं।

Credit: Instagram

आलिया कितनी रोटी खाती हैं

डाइट और वर्कआउट

ऋषभ और हार्दिक दोनों अपने स्ट्रिक्ट वर्कआउट रूटीन और डाइट के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं।

Credit: Instagram

हार्दिक की फिटनेस

फिटनेस के मामले में में हार्दिक विराट को टक्कर देते हैं। हार्दिक हैवी प्रोटीन डाइट लेते हैं, जिसमें नॉन वेज भी शामिल होता है।

Credit: Instagram

खाते हैं ये

हार्दिक की फिटनेस डाइट में सब्जियां, चिकन, दही, सलाद, फल, सूप और चावल भी शामिल होता है।

Credit: Instagram

वर्कआउट रूटीन

हार्दिक के वर्कआउट रूटीन में भी बेहतरीन एक्सरसाइज शामिल हैं। कोर स्ट्रेंथ और स्टेमिना पर हार्दिक बहुत काम करते हैं।

Credit: Instagram

ऋषभ पंत की डाइट

कुछ समय पहले ऋषभ पंत का वजन 16 किलो करीब बढ़ गया था। हालांकि अब ऋषभ ने खतरनाक डाइट लेकर फिट बॉडी बना ली है।

Credit: Instagram

त्यागी ये चीजें

फिट होने के लिए ऋषभ ने अपनी डाइट से तीन चीजें बिल्कुल गायब कर दी थी। जिनमें रसमलाई, बिरयानी तो तला हुआ चिकन शामिल था।

Credit: Instagram

अब क्या खाते हैं

ऋषभ की डाइट में अब सब्जियां, फल, खिचड़ी, सूप, मोटा अनाज और प्रोटीन वाली चीजें शामिल हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: संसद में स्टाइल का तड़का लगाएंगे बिहार के चिराग पासवान.. फौलाद बॉडी के लिए ऐसा है रूटीन

ऐसी और स्टोरीज देखें