Nov 11, 2024

प्रोटीन में अंडा-चिकन को फेल करते हैं ये भूरे बीज, खाते ही डोले-शोले होंगे बाहर

Vineet

सभी की चाहत होती है कि उनके डोले-शोले में भी पहलवानों जैसी फुलावट आए।

Credit: Freepik

Thyroid Weight Loss Diet

दुबले-पतले और कमजोर लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि बॉडी कैसे बनाएं।

Credit: Freepik

Tofu vs Paneer Which Is Best

इसके लिए हम देखते हैं कि कुछ लोग प्रोटीन पाउडर, तो अंडा-चिकन आदि अधिक खाते हैं।

Credit: Freepik

आज हम आपको ऐसे बीज बताएं जो प्रोटीन के मामले में अंडा-चिकन से कम नहीं हैं।

Credit: Freepik

इन चमत्कारी बीजों का नाम है फ्लैक्स सीड्स यान अलसी के बीज। इनमें भरपूर पोषण होता है।

Credit: Freepik

आपको बता दें कि इनके हर 100 ग्राम में आपको 18 ग्राम तक प्रोटीम मिल जाता है।

Credit: Freepik

ये फाइबर, हेल्दी फैट्स, ओमोगा-3, एंटीऑक्सीडेंट्स और जरूरी न्यूट्रिएंट्स से भी भरपूर हैं।

Credit: Freepik

रोज 2 चम्मच इन बीजों को खाने से आपको अच्छा खासा प्रोटीन मिल सकता है।

Credit: Freepik

शाकाहारियों के लिए डोले-शोले, मजबूत हड्डिया और फौलादी शरीर के लिए ये अच्छा विकल्प हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: रात में भिगोकर रोज सुबह खा लें ये सुंदर सा ड्राई फ्रूट, 50 में भी दिखेंगे 30 जैसे जवां