दो तरह के होते हैं जुड़वा बच्चे,इन कपल के साथ होता है ऐसा

Nov 21, 2022

प्रशांत श्रीवास्तव

इस वजह से होते हैं 2 तरह के जुड़वा बच्चे

आइडेंटिकल जुड़वा बच्चे एक ही अंडे से पैदा होते हैं, वहीं फ्रैटरनल जुड़वा बच्चे अलग-अलग अंडे से पैदा होते हैं।

Credit: pixabay

इंशा अंबानी को हुए जुड़वा बच्चे

महिला के परिवार में पहले से ही फ्रेटरनल ट्विन्स हैं तो इसकी संभावना बढ़ जाती है। ईशा अंबानी खुद भी जुड़वा हैं।

Credit: BCCL

हर साल 16 लाख जुड़वा बच्चे

ह्यूमन रिप्रोडक्शन रिपोर्ट 2021 के अनुसार, हर 1000 डिलिवरी पर 12 जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं।

Credit: iStock

आईवीएफ से भी बढ़े मामले !

रिपोर्ट के अनुसार ,जुड़वा बच्चों के मामले बढ़ने की एक प्रमुख वजह IVF जैसे आधुनिक मेडिकल तकनीकी भी हैं।

Credit: pixabay

ईशा अंबानी ने बच्चों के रखे ये नाम

ईशा अंबानी ने बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम आदिया रखा है।

Credit: BCCL

केरल का ये गांव जुड़वा बच्चों के लिए फेमस

केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित कोडिन्ही गांव में पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वा ही होते हैं। एक अनुमाना के अनुसार यहां करीब 550 जुड़वा बच्चे हैं।

Credit: BCCL

अफ्रीका-एशिया में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे

ह्यूमन रिप्रोडक्शन रिपोर्ट 2021 के अनुसार, दुनिया में कुल जुड़वा बच्चों में एशिया की 42 फीसदी और अफ्रीका की 41 फीसदी हिस्सेदारी है।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अस्थमा के मरीजों को इन चीजों से करना चाहिए परहेज, नहीं तो जा सकती है जान

ऐसी और स्टोरीज देखें