Oct 25, 2024

प्रोटीन का सरताज कहलाते हैं ये फल, खाते ही मांसपेशियों में लाते हैं फुलावट

Vineet

मसल बनाने के लिए हमेशा प्रोटीन से भरपूर चीजें डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Freepik

Immunity Booster Juice

आमतौर पर लोग इसके लिए अंडा, चिकन, मटन और दूध से बनी चीजें खाते है।

Credit: Freepik

कब्ज का रामबाण इलाज

वहीं बहुत से लोग प्रोटीन की जरूरत पूरा करने के लिए प्रोटीन पाउडर का सेवन भी करते हैं।

Credit: Freepik

आज हम आपको ऐसे फल बताएंगे जो प्रोटीन से भरपूर होते हैं और प्रोटीन का सरताज कहलाते हैं।

Credit: Freepik

एवोकाडो: प्रोटीन से भरपूर इस फल के एक कोटीर में 3 ग्राम तक प्रोटीन होता है।

Credit: Freepik

अमरूद: ज्यादातर लोगों को फेवरेट यह हरा फल 1 कप में 4 ग्राम तक प्रोटीन देता है।

Credit: Freepik

पैशन फ्रूट: आपको बता दें कि इस फल के एक क में 5 ग्राम तक प्रोटीन मौजूद होता है।

Credit: Freepik

कीवी: इस खट्टे फल में विटामिन सी के साथ-साथ 2 ग्राम तक प्रोटीन आसानी से मिल जाता है।

Credit: Freepik

बेरीज: एक कप ब्लूबेरी या रास्पबेरी में भी एंटीऑक्सीडेंट के साथ 2 ग्राम प्रोटीन मिलता है।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: बुढ़ापे को छूमंतर कर देगा ये छोटा सा मेवा, 50 में ले आएगा 25 वाली जवानी