Oct 8, 2024

​बढ़ी हुई शुगर को तुरंत नीचे ले आएंगी ये हरी पत्तियां, बस ऐसे कर लें सेवन

Vineet

​शुगर के मरीजों को अपने खानपान का बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है।

Credit: freepik

​खानपान में छोटी सी गलती भी उनका ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ा सकती है।

Credit: freepik

​इसकी वजह से उन्हें कई तरह की गंभीर स्थतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: freepik

​अचानक शुगर हाई होने की वजह से चक्कर आना, बेहोशी, नर्व डैमेज आदि जैसी स्थतियां हो सकती हैं

Credit: freepik

​लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसी हरी पत्तियां हैं जो शुगर को कंट्रोल रखने में कारगर हैं।

Credit: freepik

​ये हरी पत्तियां हम सभी के किचन में आसानी से मिल जाती हैं इनका नाम है तुलसी।

Credit: freepik

​औषधीय गुणों से भरपूर ये पत्तियां शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

Credit: freepik

​अगर आप सुबह, भोजन के बाद और शाम के समय तुलसी की चाय पिएं तो शुगर कंट्रोल रहोगी।

Credit: freepik

​शुगर के मरीजों के लिए ये हरी पत्ती किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है।

Credit: freepik

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में कितना खजूर खाना चाहिए, यहां जानें