Feb 5, 2023

अनजाने में कहीं अपनी किडनी तो नहीं कर रहे खराब

ललित राय

शरीर में किडनी का काम फिल्टर की तरह

शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक किडनी है। इसके जरिए शरीर में जितने विषैले पदार्थ हैं वो शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

Credit: BCCL

अधिक मात्रा में पोषक तत्वों से खतरा

किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए खास पोषक तत्वों का इस्तेमाल करते हैं, पैसे खर्च करते हैं। लेकिन वहीं पोषक तत्व किडनी के दुश्मन बन जाते हैं।

Credit: BCCL

अधिक सोडियम से तौबा

सोडियम, शरीर के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है। इसके असंतुलन से तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर शरीर में सोडियम की मात्रा अधिक हो तो किडनी प्रभावित होने लगती है।

Credit: BCCL

फॉस्फोरस की अधिकता से दिक्कत

हड्डियों की मजबूती के लिए फॉस्फोरस जरूरी है। लेकिन जब आप अधिक मात्रा में ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं जिनमें फास्फोरस अधिक हो तो उसकी वजह से किडनी पर खराब असर पड़ता है।

Credit: BCCL

ज्यादा मात्रा में प्रोटीन ठीक नहीं

शरीर में अगर प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो तो भी तरह तरह की मुश्किलों से दो चार होना पड़ता है। प्रोटीन से निकले अपशिष्ट पदार्थों के शोधन में किडनी के खराब होने का खतरा रहता है।

Credit: BCCL

पोटैशियम अधिक मात्रा में घातक

शरीर में फ्लूइड संतुलन के लिए पोटैशियम का होना जरूरी है। लेकिन अधिक मात्रा में होने की वजह से किडनी को फिल्टर करने में ज्यादा दबाव का सामना करना पड़ता है और उसकी वजह से किडनी प्रभावित होने लगती है।

Credit: BCCL

किडनी फेल की समस्या अधिक

किडनी की बीमारी की चपेट में बुजुर्ग या युवा ही नहीं आ रहे। बल्कि बच्चे भी शिकार बन रहे हैं। किडनी के फेल होने के बाद या ता डायलिसिस या ट्रांसप्लांट ही एकमात्र रास्ता बचता है।

Credit: BCCL

स्वस्थ किडनी , स्वस्थ जीवन

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने खानपान पर नियंत्रण रखना जरूरी है। स्वस्थ किडनी ही स्वस्थ जीवन का आधार है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Shweta Tiwari देसी डाइट करती हैं फॉलो, तभी दिखती हैं इतनी यंग