Sep 8, 2024

भिगोने के बाद 100 गुणा ताकतवर बन जाते हैं ये बीज,खाते ही मसल में आएगी फुलावट

Vineet

​बीज पोषण का पावरहाउस होते हैं। इसलिए रोज 1 चम्मच बीज जरूर खाने चाहिए।

Credit: freepik

Natural Detox Drink

​बीज खाने से हेल्दी फैट्स, फाइबर और प्रोटीन जैसे जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं।

Credit: freepik

Fat Loss Drink

​आमतौर पर लोग बीजों को भूनकर या सीधे तौर पर खाते हैं।

Credit: freepik

करीना कपूर न्यू लुक

​लेकिन आपको बता दें कि अगर आप बीजों को भिगोकर खाएं, तो ये ज्यादा लाभकारी बन जाते हैं।

Credit: freepik

​सूरजमुखी के बीजों को अगर आप पानी में भिगोकर खाएं, तो इससे अधिक पोषण मिलता है।

Credit: freepik

​बादाम को हमेशा भिगोकर ही खाने की सलाह दी जाती है इससे इनके एंटी-न्यूट्रिएंट्स निकल जाएंगे

Credit: Freepik

​सब्जा के बीज को भिगोकर खाने से ये पचने में अधिक आसान बन जाते हैं।

Credit: freepik

​अलसी के बीज को जब आप भिगोकर काते हैं, तो इनसे फाइटिक एसिड निकल जाता है।

Credit: freepik

​तिल को भिगोकर खाने से हड्डियों में कैल्शियम अधिक कुशलता से भरता है।

Credit: freepik

Thanks For Reading!

Next: पालक से 5 गुना ज्यादा आयरन देते हैं हरे बीज, रोजाना मात्र 1 चम्मच खाने से लोहा बनेगा शरीर