Oct 27, 2024

सूखी लकड़ी से शरीर में जान फूंक देंगा ये सुपरफूड, हड्डियों को बना देंगे लोहे जैसा कड़क

Vineet

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग दुबले-पतले शरीर वाले लोगों को काफी मजाक उड़ाया जाता है।

Credit: Freepik

मोटापे का दुश्मन मसाला

ऐसे लोग कई बार अपने कमजोर शरीर की वजह से काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं।

Credit: Freepik

दिमाग तेज करेगा ये मेवा

लेकिन क्या आप जानते हैं कई ऐसे फूड हैं, जो दुबले पतले शरीर को मजबूत बना सकते हैं।

Credit: Freepik

अगर आप रोज से सुपरफूड खाते हैं तो सूखी लकड़ी जैसे शरीर पर भी मांस चढ़ जाएगा।

Credit: Freepik

केला, दूध और ड्राई फ्रूट शेक: इसमें कैलोरी और पोषण भरपूर होता है यह वजन बढ़ाता है।

Credit: Freepik

अंडे: अगर आप रोज उबले हुए अंडे खाते हैं, तो यह आपके शरीर को भरपूर ताकत देगा।

Credit: Freepik

चने का सत्तू: इसमें कैलोरी प्रोटीन,फाइबर के साथ-साथ कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भरूपर होते है

Credit: Freepik

दलिया: नाश्ते में दूध का दलिया, नट्स और ड्राई फ्रूट आदि डालकर खाने से शरीर फौलादी बनेगा।

Credit: Freepik

एवोकाडो टोस्ट: अगर आप ब्रेड के ऊपर एवोकाडो का पेस्ट लगाकर खाते हैं तो इससे वजन बढ़ेगा।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: प्रोटीन में अंडा-चिकन को फेल करती है ये सफेद दाल, खाते ही डोले-शोले होंगे बाहर