Nov 1, 2022

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाती हैं ये 5 खास चीजें

दीपक पोखरिया

लहसुन

लहसुन भी रोजाना खाना सेहत के लिए जरूरी और फायदेमंद साबित होता है। दरअसल लहसुन में कैंसर विरोधी तत्व पाए जाते हैं। इसे रोज खाने से कैंसर के साथ दूसरी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

Credit: istock

आंवला

कैंसर के मरीज को आंवला रोज खाना चाहिए। दरअसल इसमें विटामिन ए और सी पाए जाते हैं, जो हमारी इम्यूनिटी बढ़ाते हैं।

Credit: istock

हल्दी

कैंसर के मरीज के लिए हल्दी एक रामबाण साबित होती है। मरीज को एक गिलास गुनगुने दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लीजिए।

Credit: istock

अदरक

अदरक को किसी भी रूप में खाना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। आप इसे चाय में डालकर पिएं, या दूध के साथ उबालकर या फिर पानी में, आपको हमेशा इससे फायदा ही मिलेगा और बीमारी आपसे दूर भागेगी।

Credit: istock

अश्वगंधा

अश्वगंधा को अपनी डाइट में शामिल कर आप अपने शरीर की कैंसर से रक्षा कर सकते हैं। साथ ही अश्वगंधा बाकी बीमारियों से भी आपको बचाता है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: डेंगू से अगर होना है ठीक, तो खाएं-पिएं ये 5 चीजें