Nov 13, 2024

ये सफेद बीज कैल्शियम में हैं दूध के भी बाप, खाने वालों की हड्डियां दें पहलवान

Vineet

हड्डियों को मजबूत बनाने की जब बात आती है तो कैल्शियम से भरपूर चीजें सबसे ज्यादा खाते हैं।

Credit: Freepik

चर्बी पिघलाएंगे किचन के ये फूड

आपने अक्सर लोगों को कैल्शियम के लिए दूध और इससे बनी चीजें खाते देखा होगा।

Credit: Freepik

Yoga For Digestive Problems

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे सफेद बीज हैं जो कैल्शियम में दूध दही का भी भी बाप हैं।

Credit: Freepik

आपको बता दें कि इन सफेद बीजों में दूध से 8 गुणा अधिक कैल्शियम पाया जाता है।

Credit: Freepik

अगर आप रोज 2 चम्मच से सफेद बीज खाते हैं तो यह आपकी हड्डियों को पहलवान जैसा बना देंगे।

Credit: Freepik

ये सफेद बीज कुछ और नहीं बल्कि हम सभी के फेवरेट सफेद तिल के बीज हैं।

Credit: Freepik

तिल के बीज के लड्डू और चिक्की आदि हम सभी बहुत चाव से खाते हैं।

Credit: Freepik

यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर में फौलादी ताकत भरने का दम रखते हैं।

Credit: Freepik

दुबले-पतले कमजोर लोग और कमजोर हड्डियों वालों के लिए ये बीज एक रामबाण औषधि हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: बादाम को कांटे की टक्कर देते हैं ये लाल दाने, सस्ते में बना देंगे पहलवानों जैसे मसल्स