Jan 5, 2025

इस एक्टर ने 4 साल से नहीं खाई रोटी, अस्पताल जैसे खाने पर कट रही जिंदगी

Vineet

बहुत से ऐसे सेलिब्रटीज हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए रोटी छोड़ दी।

Credit: instagram

यूरिक एसिड के लक्षण, बचाव

आपको बता दें कि 51 साल का एक ऐसा एक्टर भी है जिसने रोटी को पूरा तरह डाइट से बाहर कर दिया।

Credit: instagram

गले की खराश का First Aid फल

इस एक्टर ने 4 साल से रोटी को हाथ भी नहीं लगाया है, वह अस्पताल जैसा खाना खाकर जी रहे हैं।

Credit: instagram

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल

गजब है फिटनेस

आपको बता दें कि 51 साल के इस एक्टर की फिटनेस के आगे जवान भी फेल हैं। इस उम्र में भी उनकी बॉडी की एक-एक मसल दिखती है। वह बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं।

Credit: instagram

इस एक्टर ने नहीं खाई रोटी

आपको बता दें कि एक्टर सोनू सूद ने पिछले 4 साल से रोटी नहीं खाई है। वह बहुत ही सादा खाना खाकर खुद को फिट रखते हैं। उन्होंने हाल में हुए एक इंटर्व्यू में इसका खुलासा किया।

Credit: instagram

ऐसी है डाइट

एक्टर ने बताया कि उनकी डाइट बहुत ही बोरिंग है। उनका रोज का खाना ऐसा होता है जैसे कि अस्पताल में मिलता है। वह पहले रोटी खाते थे, हाल ही में उन्होंने रोटी खाना बंद किया है। वह दोपहर में दाल-जावल, खिचड़ी आदि का सेवन करते हैं।

Credit: instagram

ऐसा होता है नाश्ता

एक्टर सोनू सूद प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करते हैं। वह इस दौरान अंडे की सफेदी, एवोकाडो, सलाद, भुनी हुई सब्जियां और फल आदि का सेवन करते हैं।

Credit: instagram

कभी नहीं करते चीट डाइट

ए्क्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कभी भी चीट डाइट नहीं लेते हैं। सालों साल एक जैसा भोजन करते हैं। उनका कहना है कि कंसिस्टेंट होना ज्यादा जरूरी है।

Credit: instagram

कभी-कभी खाते हैं ये खास रोटी

एक्टर ने बतााय कि कभी-कभी वह गेहूं की रोटी के बजाए मक्के की रोटी खा लेते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: उबला अंडा या ऑमलेट सेहत के लिए क्या है ज्यादा हेल्दी? खाते समय आप तो नहीं कर रहे गलती