Nov 20, 2024

ठंडे मौसम में शरीर में गर्मी भर देगी ये 6 देसी ड्रिंक, पीते ही उतार फेकेंगे स्वेटर जैकेट

Vineet

ठंड के मौसम में गर्म रहने के लिए लोग स्वेटर जैकेट टोपी दस्ताने से शरीर पैक कर लेते हैं।

Credit: Istock/-freepik

मजबूत फेफड़ों के लिए योग

लेकिन जैसे ही वे इन्हें उतारते हैं उनके शरीर की कंपकंपी छूटने लगती है।

Credit: Istock/-freepik

पुरुषों में कैंसर के लक्षण

आपको बता दें कि कई ऐसे देसी ड्रिंक हैं जिन्हें सर्दियों में पीने से शरीर गर्म रहेगा।

Credit: Istock/-freepik

मेटाबॉलिज्म बढ़ाएगी ये चाय

अगर आप मोटे-मोटे कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं, तो आज से ड्रिंक पीना शरू करें।

Credit: Istock/-freepik

जिंजर टी: अदरक की तासीर गर्म होती है, इसकी चाय पीने से शरीर में ताजगी और गर्मी आती है।

Credit: Istock/-freepik

हल्दी दूध: शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए आप गर्म-गर्म हल्दी दूध का सेवन कर सकते हैं।

Credit: Istock/-freepik

हॉट चॉकलेट: दूध में कोको पाउडर डालकर आप हॉट चॉकलेट ड्रिंक पी सकते हैं ये तुरंत गर्मी देगी

Credit: Istock/-freepik

जीरा अवाइन टी: जीरा और अजवाइन दोनों की ही तासीर गर्म होती है और इसे पीने से गर्म मिलेगी।

Credit: Istock/-freepik

बादाम दूध: हम सभी जानते हैं कि बादाम खाने से शरीर में गर्मी आती है, दूध भी लाभकारी है।

Credit: Istock/-freepik

काढ़ा: सर्दियों में हर्बल काढ़ा पानी से भी फायदा मिलेगा, जिसमें कई बूटी और मसाले होते हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: दुबलेपन के कारण बनता है मजाक तो खाएं ये पीली चीज, सूखी लकड़ी से शरीर पर चढेगा मास