Dec 25, 2024

सूखी लकड़ी शरीर में जान फूंक देगा ये देसी प्रोटीन पाउडर, अंडा-चिकन की नहीं पड़ेगी जरूरत

Vineet

अगर आप भी शारीरिक रूप से दुबले पतले और कमजोर हैं तो डाइट में प्रोटीन का इनटेक बढ़ाएं।

Credit: Istock-/-Freepik

इकलौता नॉनवेज फल

लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि वे भरपूर प्रोटीन नहीं ले पाते।

Credit: Istock-/-Freepik

फैटी लिवर दुश्मन ये मसाला

डाइट से प्रोटीन पूरा न कर पाने लोग प्रोटीन पाउडर का सेवन करना शुरू कर देते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

वरुण धवन फिटनेस सीक्रेट

लेकिन सबके लिए प्रोटीन पाउडर का खरीद पाना मुमकिन नहीं होता है, ये काफी महेगे होते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

इसके अलावा बाजार में ज्यादार मिलने वाले प्रोटीन पाउडर नकली और नुकसानदायक होते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

ऐसे में आप बाजार से खरीदने के बजाए घर पर ही आसानी से प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

घर का प्रोटीन पाउडर स्वस्थ होता है, यह मांसपेशियों और हड्डियां को मजबूत बनाता है।

Credit: Istock-/-Freepik

आपको बस चने, काजू-बादाम, मखाने और कुछ बीज आदि को भूनकर मिक्सी में पीस लेना है।

Credit: Istock-/-Freepik

बस आपका देसी प्रोटीन पाउडर तैयार है, आप इसे पानी या दूध में घोलकर पी सकते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

Thanks For Reading!

Next: खून की नलियों को साफ कर देते हैं ये छोटे बीज, चिपके हुए कोलेस्ट्रॉल खींच करते हैं बाहर