Sep 10, 2024

​वेजिटेरियन के लिए मूंगदाल का बाप है ये देसी चीज, मसल्स में भर देगी प्रोटीन

Vineet

​शाकाहारियों के पास प्रोटीन से भरपूर फूड्स की कोई कमी नहीं है।

Credit: Freepik

ये हर्बल चाय पिघलाएगी चर्बी

​आमतौर पर शाकाहारी लोग प्रोटीन के लिए मूंग दाल का सेवन सबसे अधिक करते हैं।

Credit: Freepik

ये दाल बढ़ाती है जोड़ों का दर्द

​आपको बता दें कि कुछ ऐसे शाकाहारी फूड्स भी हैं जिनमें मूंग दाल के समान प्रोटीन होता है।

Credit: Freepik

Natural Detox Drinks

​आज हम आपको ऐसे फूड्स के बारे मे बताएंगे जो शाकाहारियों के लिए वरदान से कम नहीं है।

Credit: Freepik

​दालों की रानी लोबिया दाल में आपको 35-36 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है।

Credit: Freepik

​पनीर एक बेहतरीन प्रोटीन का स्रोत है। इसके हर 100 ग्राम में 18 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है।

Credit: Freepik

सोयाबीन की दाल में प्रोटीन भरपूर होता है। यह 35 ग्राम तक प्रोटीन प्रदान कर सकती है।

Credit: Freepik

मटर, राजमा, चना और छोले बीन्स भी 18-24 ग्राम तक प्रोटीन आसानी से देते हैं।

Credit: Freepik

​टोफू भी पनीर की तरह एक बेहतरीन प्रोटीन का स्रोत है। यह 18-20 ग्राम तक प्रोटीन देता है।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: ये सस्ता काला फूड है पहलवानों की ताकत का राज, शरीर को बनाता है फौलाद