Nov 23, 2024

हार्ट की बीमारियों को कोसो दूर रखता है ये सूखा मेवा, सूखी लकड़ी से शरीर को बनाता है लोहा

Vineet

सेहत के लिए ड्राई फ्रूट और नट्स बहुत लाभकारी होते हैं, ये हार्ट के लिए हेल्दी होते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

पेट की गैस तुरंत ऐसे निकालें

ये दिल की बीमारियों को रोकने में बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

99% लोग तुलसी का यूज नहीं जानते

इनका सेवन करने से दिल की बीमारियों का खतरा कम करने में बहुत मदद मिलती है।

Credit: Freepik-/-Istock

सफेद बालों का दुशमन ये फूड

ये आपको गंभीर बीमारियों से दूर रखते हैं और शरीर को फौलाद बनाने में मदद करते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

बादाम: विटामिन ई और ओमेगा 3 से भरपूर ये ड्राई फ्रूट कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखता है।

Credit: Freepik-/-Istock

अखरोट: कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, शुगर,मोटापा आदि कंट्रोल करने में ये फायदेमंद हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

पिस्ता: ये भी हेल्दी फैट्स का बहुत अच्छा स्रोत हैं दिल की बीमारियों को दूर रखते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

काजू: भले ही इनमें कोलेस्ट्रॉल होता है, लेकिन दिल के लिए ये फायदेमंद होते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

किशमिश: एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर काली और भूरी किशमिश हार्ट के लिए अच्छी होती हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

Thanks For Reading!

Next: भुने चने खाते समय न करें ये गलती, हड्डियां को नहीं मिलेगा कैल्शियम, रह जाएंगी खोखली