Dec 19, 2024
बैड कोलेस्ट्रॉल का जानी दुश्मन है ये हरा जूस, हार्ट की बंद नसों को भी देगा खोल
Vineetहार्ट की नसों में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
गट हेल्थ मजबूत ऐसे बनाएंयह खून की नलियों में ब्लॉकेज का कारण बन सकता है जिससे हार्ट अटैक आ सकता है।
देसी फैट कटर है ये जूसइसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक और नसों के डैमेज होने की समस्या भी देखने को मिल सकती है।
ठंड में बहरापन क्यों लगता है?आपको बता दें कि एक ऐसा चमत्कारी जूस है जो बैड कोलेस्ट्रॉल का जानी दुश्मन है।
यह नसों में जमा गंदे कोलेस्ट्रॉल को खींचकर बाहर निकालने में रामबाण है।
यह बंद नसों को खोलने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।
इस चमत्कारी जूस का नाम है आंवला जूस, यह जूस अर्जुन की छाल के काढ़े के समान है।
यह मोटापा, डायबिटीज, कोलेल्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद कर सकता है।
इसकी मदद से शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाकर हृदय रोगों के खतरे को कम कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: काजू-बादाम-अखरोट का भी बाप है ये हल्का सा ड्राई फ्रूट, मर्दों के लिए साबित होगा रामबाण
Find out More