Nov 17, 2024

जड़ी-बूटियों की रानी है ये हरा पत्ता, डेंगू मलेरिया की करता है छुट्टी, बढ़ाएगा इ्म्यूनिटी

Vineet

सर्दियों में डेंगू मलेरिया, सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, एलर्जी और इन्फेक्शन होना बहुत आम है।

Credit: Istock-/-Freepik

ये ड्रिंक दूर करेगी जोड़ों का दर्द

इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपनी इम्यूनिटी का बहुत खास ध्यान रखना चाहिए।

Credit: Istock-/-Freepik

वेट लॉस के साथ मसल फुलाएं ऐसे

इन बीमारियों की चपेट में बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक में आते हैं उनकी इम्यूनिटी कम होती है

Credit: Istock-/-Freepik

किचन में कब्ज का रामबाण इलाज

आपको बता दें कि एक ऐसा हरा पत्ता है जो इन सभी मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है।

Credit: Istock-/-Freepik

इस हरे पत्ते में कई औषधिय गुण होते हैं इसलिए इसे जड़ी-बूटियों की रानी कहा जाता है।

Credit: Istock-/-Freepik

इस चमत्कारी पत्ते का नाम गिलोए है। इसका तना भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।

Credit: Istock-/-Freepik

इम्यूनिटी बढ़ाने, संक्रमण से लड़ने और प्लेटलेट बढ़ाने के लिए इसे रामबाण उपाय माना जाता है

Credit: Istock-/-Freepik

आप स्वस्थ रहने के लिए इसके पत्तों को उबालकर काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

बाजार में गिलोय का काढ़ा पाउडर के रूप में भी मिलता है जिसे पानी में मिलाकर पी सकते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

Thanks For Reading!

Next: पनीर या चिकन, क्या खाने से मिलता है भरपूर प्रोटीन, दुबलापन दूर करने के लिए क्या है बेस्ट