Nov 17, 2024
जड़ी-बूटियों की रानी है ये हरा पत्ता, डेंगू मलेरिया की करता है छुट्टी, बढ़ाएगा इ्म्यूनिटी
Vineetसर्दियों में डेंगू मलेरिया, सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, एलर्जी और इन्फेक्शन होना बहुत आम है।
ये ड्रिंक दूर करेगी जोड़ों का दर्दइसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपनी इम्यूनिटी का बहुत खास ध्यान रखना चाहिए।
वेट लॉस के साथ मसल फुलाएं ऐसेइन बीमारियों की चपेट में बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक में आते हैं उनकी इम्यूनिटी कम होती है
किचन में कब्ज का रामबाण इलाजआपको बता दें कि एक ऐसा हरा पत्ता है जो इन सभी मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है।
इस हरे पत्ते में कई औषधिय गुण होते हैं इसलिए इसे जड़ी-बूटियों की रानी कहा जाता है।
इस चमत्कारी पत्ते का नाम गिलोए है। इसका तना भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने, संक्रमण से लड़ने और प्लेटलेट बढ़ाने के लिए इसे रामबाण उपाय माना जाता है
आप स्वस्थ रहने के लिए इसके पत्तों को उबालकर काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
बाजार में गिलोय का काढ़ा पाउडर के रूप में भी मिलता है जिसे पानी में मिलाकर पी सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: पनीर या चिकन, क्या खाने से मिलता है भरपूर प्रोटीन, दुबलापन दूर करने के लिए क्या है बेस्ट
Find out More