Jan 14, 2025

प्रोटीन पाउडर का भी बाप है ये हरा चूर्ण, गुब्बारे जैसी फुला देगा मसल, हड्डियां बनाए लोहा

Vineet

शरीर को लोहे जैसा मजबूत और ताकतवर बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है पर्याप्त प्रोटीन लें।

Credit: Istock-/-Freepik

थायराइड में कब्ज के उपाय

नॉनवेज फूड्स में तो यह भर-भर के पाया जाता है, लेकिन शाकाहारी लोगों में इसकी कमी होती है।

Credit: Istock-/-Freepik

देसी फैट कटर से बनी ड्रिंक

क्योंकि शाकाहारियों के पास प्रोटीन के विकल्प कम हैं या फिर उनमें कार्ब्स और फैट भी होते है

Credit: Istock-/-Freepik

अमृत है इस हरी घास का जूस

ऐसे में वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर डाइट से पर्याप्त प्रोटीन कैसे लें।

Credit: Istock-/-Freepik

ऐसे में ज्यादातर लोग प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट के रूप में लेना शुरू कर देते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा हरा चूर्ण है जो प्रोटीन पाउडर को भी फेल कर सकता है।

Credit: Istock-/-Freepik

प्रोटीन पाउडर के कुछ नुकसान भी होते हैं, आजकल बाजार में नकली प्रटीन भी मिल रहा है।

Credit: Istock-/-Freepik

ऐसे में ये हरा चूर्ण आपके लिए अधिक स्वस्थ और बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Credit: Istock-/-Freepik

आपको बता दें कि आप 1-2 चम्मच मोरिंगा पाउडर ले सकते हैं, इसके 100 ग्राम में 25 प्रोटीन है।

Credit: Istock-/-Freepik

Thanks For Reading!

Next: हड्डियों के लिए दूध से भी ऊपर हैं ये काले बीज, कैल्शियम का हैं सुपरडोज, देंगे फौलादी ताकत