Oct 14, 2024

विटामिन का पावरहाउस कहलाती है ये हरी दाल, दूर कर देती है शरीर की कमोजोरी, आती है एनर्जी

Vineet

जब शरीर को मजबूत और लोहे की तरह कड़क बनाने की बात आती है तो दाल खाने की सलाह दी जाती है।

Credit: Freepik

वेट लॉस के लिए देसी नाश्ता

ऐसा इसलिए क्योंकि दालें प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत होती हैं। ये हड्डी व मसल मजबूत बनाती है।

Credit: Freepik

ये काले बीज पिघलाएंगे चर्बी

लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा दाल लेकर आए हैं जो शरीर की कमजोरी दूर करने में कारगर है।

Credit: Freepik

इस दाल को विटामिन और मिनरल्स का पावरहाउस माना जाता है, इसमें जरूरी पोषण होता है।

Credit: Freepik

पोषण की सरताज ये खास दाल कुछ और नहीं बल्कि हमारी पसंदीदा मूंग दाल है।

Credit: Freepik

दालों में इस दाल को सेहत के लिए सबसे लाभकारी माना जाता है, यह शरीर को फौलादी ताकत देती है

Credit: Freepik

इसमें प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, फाइबर और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है।

Credit: Freepik

यह दाल पचने में आसान है और शरीर की कमजोरी दूर करती है। इससे शरीर में एनर्जी आती है।

Credit: Freepik

इसका खिचड़ी, चीला, दाल आदि के रूप में खूब सेवन किया जाता है। यह शरीर में ताकत भर देती है।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: ताकत की खान हैं ये छोटे से भूरे बीज, 1 चम्मच खाने से ही शरीर में आती है फौलादी ताकत