Oct 14, 2023
ये पत्ता चूस जाता है नसों में जमा कॉलेस्ट्रोल, 15 दिन में ही दिखता है असर
मेधा चावलागलत खान पान और जीवन शैली की वजह से कॉलेस्ट्रोल की समस्या आम हो गई है।
इस वजह से स्ट्रोक, हार्ट अटैक आदि का खतरा बढ़ गया है। लेकिन एक पत्ता इसमें मदद करता है।
आयुर्वेद में पीपल के पत्तों को गुणों की खान बताया गया है जो कई बीमारियों से लड़ता है।
आयुर्वेद में कॉलेस्ट्रोल दूर करने के लिए पीपल के पत्ते का पानी रामबाण बताया गया है।
पीपल के बड़े और ताजे 15 पत्ते लें। ये छोटे नहीं, बड़े साइज वाले हों।
इनके कोने कैंची से काट दें और धोकर एक गिलास पानी के साथ उबालें।
एक तिहाई पानी बच जाए तो उसको कपड़े से छानकर ठंडा कर लें और कांच के बर्तन में रखें।
इस पानी को तीन हिस्से में बांट लें और खाने के 15 मिनट पर इसे दिन में तीन बार पिएं।
रोज इस पानी को ताजा बनाएं। इसका सेवन 15 दिन तक करें चिकित्सीय सलाह पर करें।
Thanks For Reading!
Next: फेफड़ों से सारा प्रदूषण खींच निकालेगी ये चीज, दिन में एक बार खाने से ही दिखेगा असर
Find out More