जोड़ो का दर्द होगा झट से दूर, घर पर बनाएं ये जादुई ड्रिंक

Feb 25, 2023

Aditya Singh

जोड़ो के दर्द की समस्या

कम शारीरिक गतिविधी, अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल जैसे कारणों की वजह से हड्डियों और जोड़ो में दर्द की समस्या आम है।

Credit: istock

बढ़ सकती है तकलीफ

आर्थराइटिस, गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस या किसी तरह के इंफेक्शन से ये दर्द और बढ़ सकता है। जिससे आपको चलने-फिरने से लेकर उठने बैठने तक में भी दिक्कत हो सकती है।

Credit: istock

घरेलू नुस्खे

जोड़ो के दर्द में महंगी दवा या कोई ट्रीटमेंट करने के बजाय, घर पर ही इलाज करना बेहतर और हेल्दी हो सकता है। दर्द से छुटकारा पाने के लिए तेल की मालिश, गर्म-ठंडे की सेक काफी इफेक्टिव होती है।

Credit: istock

दर्द निवारक ड्रिंक

जोड़ो के दर्द की समस्या में डाइट और ड्रिंक्स का भी खास महत्व होता है। दर्द से जल्दी छुटकारा पाने के लिए ये हर्बल ड्रिंक पीना फायदेमंद हो सकता है।

Credit: istock

ड्रिंक की सामग्री

जोड़ो के दर्द में आप घर पर नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक पी सकते हैं। ड्रिंक बनाने के लिए बादाम, मखाने, चने, सौंठ या अदरक का पाउडर, अजवाइन, दालचीनी, खजूर और मिश्री की जरूरत होगी।

Credit: istock

ऐसे बनाएं

सभी सामग्री को एक या आधी चम्मच/कटोरी के अनुसार लें और मिक्सर में अच्छे से पीस लें। इस पाउडर को रोज एक चम्मच एक गिलास पानी में मिलाकर पीना असरदार होता है।

Credit: istock

है बहुत फायदेमंद

ड्रिंक में मिलाई गई सामग्री सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ो का दर्द और अकड़न दूर करने में, खास मदद करते हैं।

Credit: istock

सोंठ और मखाने

आर्थराइटिस या गठिया की बीमारी से परेशान लोगों के लिए सूजन और जोड़ों के दर्द में सोंठ और मखाने खाना बहुत अच्छा माना जाता है।

Credit: istock

कब पिएं

इस दर्द निवारक जादुई ड्रिंक को आप रोज रात को सोने से पहले पिएं, तो फायदा ज्यादा हो सकता है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: माइग्रेन से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें 5 चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें