Sep 12, 2024

सुबह का ये नाश्ता देता है अंडे-मीट से ज्यादा प्रोटीन, पेट में जाते ही मसल में लाएगा फुलावट

Vineet

​शरीर को लोहे की तरह मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है।

Credit: Freepik

देश में आया Monkeypox

अपने दिन की शुरुआत हमेशा प्रोटीन से भरपूर चीजों के साथ करनी चाहिए।

Credit: Freepik

चर्बी कम करेगी ये चाय

ऐसे में आपका नाश्ता भी प्रोटीन से भरपूर होना चाहिए, जिससे की आपको दिनभर एनर्जी मिले।

Credit: Freepik

यूरिक एसिड बढ़ाती है ये दाल

आज हम प्रोटीन से भरपूर एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसे नाश्ते में शामिल कर सकते हैं।

Credit: Freepik

इस देसी चीज को खाने से आपको शरीर की चर्बी तेजी से पिघलाने और मसल बनाने भी मदद मिलेगी।

Credit: Freepik

​यह मांसपेशियों को फौलाद की तरह मजबूत बनाने में भी मदद करेगा।

Credit: Freepik

​इस देसी चीज का नाम स्प्राउट्स है, जिसमें हरी मूंग, चना, सोयाबीन दाल या फिर राजमा लेना है।

Credit: Freepik

देश में आया Monkeypox

​रात में सभी चीजों को भिगोकर रख दें, सुबह कुकर में सीटी लगांएं और प्याज-टमाटर डालकर खाएं।

Credit: Freepik

इस मील को नाश्ते में लेने से आपको भरपूर पोषण मिलेगी और दिनभर कमजोरी और थकान नहीं होगी।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: ड्राई फ्रूट्स का सरदार है ये छोटा सा मेवा, रोजाना खाने से मसल में आती है गजब की फुलावट