Dec 31, 2024
शिलाजीत से कई गुना ताकतवर है ये सोने से महंगी जड़ी-बूटी, शरीर में आएगी फौलादी ताकत
gulshan kumarकीड़ाजड़ी या यार्सागुंबा एक बहुमूल्य जड़ी-बूटी है, जो पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है।
वेट लॉस के लिए डाइट और एक्सरसाइजयह जड़ी-बूटी मुख्य रूप से नेपाल, तिब्बत और उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में मिलती है।
कीड़ा जड़ी एक प्रकार का फफूंद है, जो इल्लियों के शरीर में उगती है।
इसे पारंपरिक चीनी चिकित्सा में अद्भुत औषधि माना जाता है।
यह ताकत बढ़ाने, इम्यूनिटी सुधारने और थकान दूर करने में सहायक होती है।
इसे 'नेचुरल वियाग्रा' भी कहा जाता है, क्योंकि यह यौन स्वास्थ्य में लाभकारी होती है।
यह सांस से जुड़े रोगों, किडनी विकारों और हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
इसकी अत्यधिक मांग के कारण यह महंगी और दुर्लभ हो गई है।
इसे इकट्ठा करना कठिन है, इसीलिए इसका दाम सोने से भी महंगा होता है।
Thanks For Reading!
Next: रोज सुबह इस देसी चीज का पानी पीती हैं शिल्पा शेट्टी, यूं ही नहीं बना 49 में 29 वाला फिगर
Find out More