Nov 16, 2024
शरीर में फौलादी ताकत भर देगा ये इकलौता मांसाहारी ड्राई फ्रूट, खाते ही फूलेगा एक-एक मसल
Vineetनट्स और ड्राई फ्रूट्स तो हम सभी खाते हैं और ये सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होते हैं।
ये चीज बढ़ाती है मोटापाइनमें प्रोटीन, ओमेगा-3, कैल्शियम, फाइबर आदि जैसे न्यूट्रिएंट भरपूर पाए जाते हैं।
इस कमी से नहीं बढ़ती हाइटआमतौर पर हम में से ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि नट्स और ड्राई फ्रूट शाकाहारी होते हैं।
देसी फैट कटर ड्रिंकएक इकलौता ऐसा ड्राई फ्रूट है जो मांसाहारी होता है, लेकिन ज्यादातर इसे शाकाहारी समझते हैं।
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह मांसाहारी ड्राई फ्रूट कुछ नहीं बल्कि अंजीर हैं।
अंजीर पॉलिनेशन के लिए छोटी ततैया पर निर्भर रहते हैं। ये फल छेद के जरिए प्रवेश करती हैं।
अंजीर का फूल फल के अंदर होता है और पॉलिनेशन के लिए ततैया को फल के अंदर जाना पड़ता है।
लेकिन ये कभी बाहर नहीं निकल पाते, ततैया के लार्वा अंडे फूटने तक अंदर ही विकसित होते हैं।
ततैया अंजीर के अंदर ही मर जाती हैं और अंजीर के फल का ही एक हिस्सा बन जाती हैं।
इसलिए इस फल को मांसाहारी फल माना जाता है और इसे खाकर मसल में गुब्बारे जैसी फुलावट आती है
Thanks For Reading!
Next: नाश्ते में ये देसी चीज खाते हैं Yogi Adityanath, 52 के होकर देते हैं जवानों को टक्कर
Find out More