Nov 16, 2024

शरीर में फौलादी ताकत भर देगा ये इकलौता मांसाहारी ड्राई फ्रूट, खाते ही फूलेगा एक-एक मसल

Vineet

नट्स और ड्राई फ्रूट्स तो हम सभी खाते हैं और ये सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होते हैं।

Credit: Freepik

ये चीज बढ़ाती है मोटापा

इनमें प्रोटीन, ओमेगा-3, कैल्शियम, फाइबर आदि जैसे न्यूट्रिएंट भरपूर पाए जाते हैं।

Credit: Freepik

इस कमी से नहीं बढ़ती हाइट

आमतौर पर हम में से ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि नट्स और ड्राई फ्रूट शाकाहारी होते हैं।

Credit: Freepik

देसी फैट कटर ड्रिंक

एक इकलौता ऐसा ड्राई फ्रूट है जो मांसाहारी होता है, लेकिन ज्यादातर इसे शाकाहारी समझते हैं।

Credit: Freepik

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह मांसाहारी ड्राई फ्रूट कुछ नहीं बल्कि अंजीर हैं।

Credit: Freepik

अंजीर पॉलिनेशन के लिए छोटी ततैया पर निर्भर रहते हैं। ये फल छेद के जरिए प्रवेश करती हैं।

Credit: Freepik

अंजीर का फूल फल के अंदर होता है और पॉलिनेशन के लिए ततैया को फल के अंदर जाना पड़ता है।

Credit: Freepik

लेकिन ये कभी बाहर नहीं निकल पाते, ततैया के लार्वा अंडे फूटने तक अंदर ही विकसित होते हैं।

Credit: Freepik

ततैया अंजीर के अंदर ही मर जाती हैं और अंजीर के फल का ही एक हिस्सा बन जाती हैं।

Credit: Freepik

इसलिए इस फल को मांसाहारी फल माना जाता है और इसे खाकर मसल में गुब्बारे जैसी फुलावट आती है

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: नाश्ते में ये देसी चीज खाते हैं Yogi Adityanath, 52 के होकर देते हैं जवानों को टक्कर