Nov 17, 2024

गाय भैंस के दूध का बाप है ये गुलाबी दूध, कूट-कूटकर भरा है प्रोटीन, पीते ही फूलेगी मसल

Vineet

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग गाय भैंस बकरी और ऊंटनी आदि का दूध पीते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

ये ड्रिंक जोड़ों का दर्द करेगी दूर

आमतौर पर इन जानवरों का दूध सफेद और इससे हल्का गहरे रंग का होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

वेट लॉस के साथ मसल फुलाएं ऐसे

लेकिन क्या आपने कभी गुलाबी दूध पिया है? गुलाबी दूध में प्रोटीन सफेद दूध से ज्यादा होता है

Credit: Freepik-/-Istock

किचन में कब्ज का रामबाण इलाज

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर गुलाबी दूध किस जानवर का होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

आपको बता दें कि गुलाबी दूध हिप्पोपोटेमस यानी दरियाई घोड़े का होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

सफेद दूध में 3.4 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है, वहीं गुलाबी में 7 ग्राम तक प्रोटीन होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

अगर आप ये गुलाबी दूध पीते हैं तो यह आपकी मांसपेशियों को गुब्बारे जैसा फुला देगा।

Credit: Freepik-/-Istock

जो लोग दुबले पतले और शारीरिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए यह रामबाण होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

गुलाबी दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं और मांसपेशियां फौलाद बनती हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

Thanks For Reading!

Next: जड़ी-बूटियों की रानी है ये हरा पत्ता, डेंगू मलेरिया की करता है छुट्टी, बढ़ाएगा इम्यूनिटी