Nov 26, 2024

मटन मछली का बाप है किचन में रखी ये सफेद दाल, खाते ही मसल होगी बाहर

Vineet

मांसपेशियों को फुलाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप पर्याप्त प्रोटीन का सेवन करें।

Credit: Freepik

होममेड प्रोटीन पाउडर वेट लॉस

लेकिन ज्यादातर लोगों की डाइट में इसकी कमी देखने को मिलती है।

Credit: Freepik

60 में 30 जैसी जवानी का मंत्र

आमतौर पर शाकाहारी लोगों की डाइट में इसकी कमी अधिक देखी जाती है।

Credit: Freepik

मेथी मलाई मटर रेसिपी

आपको बता दें कि शाकाहारियों के पास भी प्रोटीन के कई जबरदस्त विकल्प मौजूद हैं।

Credit: Freepik

एक ऐसी सफेद दाल है जो प्रोटीन में अंडा चिकन मटन मछली आदि को भी फेल करती है।

Credit: Freepik

इस चमत्कारी दाल का नाम है लोबिया दाल। इसके 100 ग्राम में 35 ग्राम तक प्रोटीन होता है।

Credit: Freepik

अगर आप इस दाल को अपनी डाइट में शामिल करें तो आपकी मांसपेशियां मजबूत बनेंगी।

Credit: Freepik

यह दाल आपके शरीर को फौलाद ताकत देने के साथ-साथ मसल फुलाने में भी मदद करेगी।

Credit: Freepik

आप इसकी सब्जी बना सकते हैं, स्प्राउट्स, दाल का चीला और सलाह आदि बनाकर खा सकते हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: हार्ट फेलियर से पहले पैरों में दिखते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज किया तो जा सकती है जान