Sep 26, 2024

​दूध से ज्यादा कैल्शियम लिए बैठी है सफेद चीज, हड्डियों को बना देही लोहे जैसा कड़क

Vineet

​आजकल हम देखते हैं कि लोगों की हड्डियां कम उम्र में ही कमजोर होने लगती हैं।

Credit: FREEPIK

ये सफेद चीज घटाएगी वजन

​कम उम्र में ही उनकी शरीर का ढांचा धीरे-धीरे गिरने लगता है और झुक जाता है।

Credit: FREEPIK

कब्ज का घरेलू इलाज

​इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि डाइट में कैल्शियम से भरपूर फूड शामिल करने चाहिए।

Credit: FREEPIK

फेफड़े खराब होने के लक्षण

​इसके लिए लोग आमतौर पर दूध, दही और पनीर आदि का सेवन करते हैं।

Credit: FREEPIK

​आज हम आपको एक ऐसी चीज बता रहे हैं जिनमें इनसे भी ज्यादा कैल्शियम है।

Credit: FREEPIK

​इस देसी चीज का नाम है रागी। यह कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर फूड है।

Credit: FREEPIK

​रागी के हर 100 ग्राम में लगभर 350 मिलिग्राम कैल्शियम मौजूद होता है।

Credit: FREEPIK

​आप इसके आटे की रोटी बनाकर खा सकते हैं या माल्ट बनाकर पिएं, या दलिया खा सकते हैं।

Credit: FREEPIK

​यह हड्डियों व मांसपेशियों कौ फौलाद की तरह मजबूत बनाने में मदद करेगी।

Credit: FREEPIK

Thanks For Reading!

Next: प्रोटीन पाउडर से भी ज्यादा शक्तिशाली है ये सस्ता अनाज, हड्डियों को मिलती है लोहे सी मजबूती