पढ़ाई में दौड़ने लगेगा बच्चों का दिमाग, डालनी होंगी ये आसान आदतें

कुलदीप राघव

Oct 6, 2023

बच्चों को सिखाएं अच्छी आदतें

छोटी उम्र से ही बच्चों को अच्छी आदतें सिखाना और हेल्दी रूटीन फॉलो करवाना बेहद जरूरी है।

Credit: iStock

IND vs AUS LIVE SCORE

मानसिक विकास

दिमागी विकास के लिए जितना महत्वपूर्ण पढ़ना लिखना है उतना ही खेल कूद करना भी।

Credit: iStock

IRCTC Rajasthan Package

दिमागी गेम खेलें

फोन पर गेम खेलने देने के बजाय बच्चों को दिलचस्प अंदाज में पजल्स या दिमागी विकास से जुड़े अन्य खेल खेलने के लिए प्रेरित करें।

Credit: iStock

डांटें नहीं, कमजोरी समझें

बच्चों का दिमाग सकारात्मक तरीके से तभी चलेगा, जब आप उनके हर चीज में डांटने के बजाय सपोर्ट करें।

Credit: iStock

फेल होने पर ना कोसें

हेल्दी वर्किंग माइंड के लिए सकारात्मक सोच रखना बेहद आवश्यक है। बच्चे को फेल होने पर कोसने के बजाय पॉजिटिव तरीके से और प्रयास करने की सीख दें।

Credit: iStock

भाषाओं का ज्ञान

मेंटल ग्रोथ के लिए भाषाओं का ज्ञान बहुत अच्छा माना जाता है। कोशिश करें कि आपके बच्चे को कम से कम दो-तीन भाषाएं अच्छी तरह आती हो।

Credit: iStock

जंक फूड से दूरी

दिमाग तभी तेज चलेगा, जब शरीर में पोषण हो। इसलिए बच्चे को जंक खिलाने के बजाय अच्छा हेल्दी खाना खिलाने की कोशिश करें।

Credit: iStock

जरूरी है किताबी ज्ञान

बचपन से ही बच्चों की किताबों, धरोहर और इतिहास से पहचान करवाना आवश्यक है। इससे उनकी भाषा, ज्ञान और समझ में सुधार होगा।

Credit: iStock

सिखाने का रोचक अंदाज

आप घर पर साइंस, मैथ्स तथा अन्य सब्जेक्ट्स से जुड़े एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 36 की उम्र में 26 की दिखती हैं सानिया मिर्जा, तेजी से वजन कम करने का ये है डाइट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें