Jun 18, 2023

BY: Medha Chawla

​कमर दर्द से हैं अगर परेशान, तो इन योगासन से जल्द मिलेगा आराम

कंधरासन

इस आसन को रोजाना करने से भी आप काफी हद तक कमर दर्द से राहत पा सकते हैं।

Credit: Twitter

ये आसन कमर दर्द में काफी आरामदायक है। इस आसन से कमर की मांसपेशियां लचीली हो जाती हैं और उन्हें मजबूती मिलती है।

Credit: Twitter

Hindu Boy Names

उष्टासन

इस आसन से आप बैक पैन की समस्या से निजात पा सकते हैं। इस आसन को करने से पूरे रीड़ की हड्डी में फायदा मिल सकता है।

Credit: Twitter

मकरासन

इस आसन को करने से पीठ के दर्द के साथ-साथ सांस संबंधी समस्या से भी राहत मिल सकती है।

Credit: Twitter

​भुजंगासन

भुजंगासन तनाव को दूर करके उसके कारण होने कमर व पीठ पर दर्द में राहत दे सकता है।

Credit: Twitter

​शलभासन

इस आसन को करने से पीठ दर्द के साथ-साथ पेट की चर्बी से भी निजात मिल जाएगा।

Credit: Twitter

पवनामुक्तासन

ये आसन लोअर बैक पेन के लिए बहुत अच्छा है। इस योगासन को डॉक्टर और फिजियोथेरिपिस्ट भी बताते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जोड़ों के दर्द से राहत दिलाए ये घरेलू नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें