जमाई राजा नहीं खाते दिनों तक खाना तो सास सुधा मूर्ति लेती हैं ऐसी डाइट, दंग कर देगा अंतर

May 23, 2024

अवनि बागरोला

मूर्ति परिवार

सुधा मूर्ति और उनका पूरा परिवार ही काफी हेल्दी और एक्टिव लाइफस्टाइल जीता है।

Credit: Instagram

मूर्ति परिवार के दामाद

मूर्ति परिवार के प्रधानमंत्री दामाद ऋषि सुनक भी 44 साल की उम्र में 30 से ज्यादा के नहीं लगते हैं।

Credit: Instagram

गजब की फिटनेस

ऋषि सुनक की फिटनेस के चर्चे यूके से लेकर भारत तक में भी होते हैं। फिट रहने के लिए ऋषि काफी ज्यादा हेल्दी डाइट लेते हैं।

Credit: Instagram

खास है डाइट

ऋषि सुनक फिट रहने के लिए खास इंटरमिटेंट तो मॉन्क फास्टिंग करते हैं। जिसमें वे करीब 36 घंटों का उपवास करते हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाते खाना

इस डाइट में ऋषि किसी भी प्रकार का खाना नहीं खाते हैं, वे सिर्फ पेय पदार्थों पर ही गुजारा करते हैं।

Credit: Instagram

सास की डाइट है अलग

सुधा मूर्ति भी दामाद जैसे ही अपनी उम्र से कम की लगती हैं। 73 की उम्र में सुधा मूर्ति शुद्ध शाकाहारी डाइट फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

सादा खाना

सुधा जी घर का सादा दाल, रोटी तो सब्जी, पराठा वाली डाइट लेती हैं। हालांकि उनकी डाइट में कुछ पैक्ड चीजें भी शामिल होती हैं।

Credit: Instagram

बासी खाना?

सुधा जी जब भी बाहर जाती हैं, घर से अपने लिए सूजी, पोहा, रवा तो रोटियां आदि तैयार कर लेती हैं और उन्हें बाद में दिनों गर्म करके खाती हैं।

Credit: Instagram

इन चीजों से दूरी

लहसुन से भी सुधा जी परहेज करती हैं। हालांकि दामाद की तरह ही वे भी नियमित मात्रा में मीठा, साउथ इंडियन तो आलू आदि खाती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेहत के लिए रामबाण है हरे रंग की ये पहाड़ी सब्जी, मीट-मछली को करती है फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें