सुबह उठकर झटपट ये वाले योगासन कर लेते हैं UP के योगी जी.. फुर्तीले शरीर के लिए हैं बेस्ट

Jun 16, 2024

Avni Bagrola

योगी जी के योगा पोज

फिटनेस मेन्टेन करके रखने के लिए योगी जी नियमित रूप से योगा करते हैं। ये हैं उनकी पसंदीदा योगा पोजेज, वृक्षासन पूरी बॉडी के खिंचाव के लिए बढ़िया आसन है।

Credit: Instagram

ताड़ासन

फुल बॉडी के लिए ताड़ासन बहुत ही शानदार पोज माना जाता है, बच्चों के लिए खासतौर से ताड़ासन के बहुत फायदे बताए गए हैं।

Credit: Instagram

त्रिकोणासन

कमर और पैरों के लिए त्रिकोणासन बेहतरीन योगा पोज है, योगी जी के योगा रूटीन में ये जरूर शामिल होता है।

Credit: Instagram

दण्डासन

पीठ, कंधों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए ये वाला योगासन बेस्ट है।

Credit: Instagram

भुजंगासन

शरीर को राहत देने तो पीठ व पेट में बेहतरीन खिंचाव पैदा करने के लिए भुजंगासन बढ़िया माना जाता है।

Credit: Instagram

​मत्स्येन्द्रासन

रक्तचाप, पाचन, रीढ़ की हड्डी की मजबूती से लेकर तनाव दूर करने तक में ये वाला आसन बढ़िया माना जाता है।

Credit: Instagram

तितली आसन

घुटनों के लिए तो पेट व हाथ आदि के लिए सिंपल सा तितली आसन अच्छा होता है।

Credit: Instagram

उक्तासन

चेयर पोज या उक्तासन भी आपके बैलेंस खासतौर से पैरों के लिए रामबाण है।

Credit: Instagram

ब्रिदिंग एक्सरसाइज

योगी जी के योगा रूटीन में ब्रिदिंग एक्सरसाइज भी शामिल होती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आमिर खान से इतनी छोटी हैं उनकी ये ऑनस्क्रीन मम्मी, अचानक वजन घटाकर किया सबको हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें