ऐसा आटा-चावल खाते हैं विराट कोहली, डाइट में शामिल कर लिया तो दुगनी होगी ताकत

May 31, 2024

Avni Bagrola

विराट कोहली की फिटनेस

फिटनेस के मामले में विराट कोहली का बेशक ही कोई जवाब नहीं है। चुस्ती और फुर्ती से भरपूर विराट कोहली को देख जवां लोग भी दंग रह जाते हैं।

Credit: Instagram

कामसूत्र की कला.. Rangoli

कैसे हैं फिट

35 की उम्र में भी विराट में अर्ली 20s वाले लोगों जितनी एनर्जी है। इसके पीछे की वजह खाने की कुछ खास चीजें हैं, जिसका उन्होने हाल फिल्हाल में खुलासा किया।

Credit: Instagram

No Tobacco Day Quotes

हेल्दी डाइट

विराट बहुत ही सिंपल घर की हेल्दी डाइट लेते हैं, जिसमें शाकाहारी चीजें शामिल होती हैं। विराट इन दिनों मॉक मीट वाली डाइट भी फॉलो कर रहे हैं।

Credit: Instagram

Heat Stroke symptoms

ये चीज सीक्रेट

FSSAI के एक हालिया एड में विराट ने अपनी फुर्ती और पोषण वाले शरीर को खुलासा किया। विज्ञापन के मुताबिक विराट भी एक खास मार्क वाला आटा, चावल, तेल तो दूध या नमक ही लेते हैं जो हेल्दी होता है।

Credit: Instagram

कौन सा मार्क

Fssai और विराट के मुताबिक खाने की इन चीजों को लेते वक्त आपको हमेशा +F का निशान देखना ही चाहिए।

Credit: Instagram

है बहुत हेल्दी

सरकारी संस्था द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फोर्टिफाइड मार्क वाली चीजें सेहत के लिए गजब होती हैं।

Credit: Instagram

क्या है अंतर

मामूली खाद्य पदार्थ और +F वाले प्रोडक्ट्स का बड़ा अंतर यही है कि, फोर्टिफाइड चीजें पोषण और ताकत दोनों में ही ज्यादा बेहतर होती हैं। इनमें आयरन, आयोडीन, जिंक, विटामिन ए और डी, मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं।

Credit: Instagram

मिलेगा पूरा पोषण

विराट जैसे ही अगर आप भी इस मार्क वाली चीजें खाएंगे तो आपके शरीर को दुगना और संपूर्ण पोषण मिलेगा।

Credit: Instagram

क्या खाएं कम

विराट के मुताबिक डाइट में तेल, घी, नमक कम से कम खाना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू-बादाम का बाप है ये फल, खाते ही मिलेगी 20 चीतों के बराबर फुर्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें