शाकाहारी 'मीट' खाते हैं विराट कोहली, ये पांच लोग आंख बंद कर न करें अकाय के पापा की कॉपी

Feb 25, 2024

अवनि बागरोला

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेल तो उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना है।

Credit: Instagram

Shiva Temples in Lucknow

कातिल बॉडी

35 की उम्र में विराट की हेल्थ और फिजिक कमाल का है। फिट रहने के लिए विराट अपने वर्कआउट और डाइट से समझौता नहीं करते हैं।

Credit: Instagram

Shiva Temples in Mumbai

छोड़ी ये चीज

हेल्दी रहने के लिए विराट ने अपनी डाइट से नॉन वेज पूरी तरह हटा दिया है। उसकी जगह अब वे खास मॉक मीट खाते हैं, जो शाकाहारी होता है।

Credit: Instagram

PCOS Weight loss drinks

मॉक मीट

मॉक मीट नॉन वेज जैसी दिखने या स्वाद वाली शाकाहारी चीजों से बनता है। जिसमें सोया उत्पाद खासतौर से शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

ये लोग न खाएं

वैसे तो इस मीट के बहुत फायदे होते हैं, लेकिन कुछ खास लोगों को इन्हें खाने से बचना ही चाहिए। गर्भवति या स्तनपान करवा रही महिलाएं इन्हें ज्यादा न खाएं।

Credit: Instagram

किडनी में दिक्कत

​सोया में फीटोएस्ट्रोजन्स नाम का केमिकल होता है, जो ज्यादा होने पर विषाक्त हो जाता है और किडनी फेल्योर का रिस्क बढ़ाता है।​

Credit: Instagram

डायबिटीज

जो लोग डायबिटीज की दवा ले रहे हैं उन्हें भी सोया खाने से बचना चाहिए। सोया का सेवन करने से शुगर का स्तर घट सकता है।

Credit: Instagram

हाइपोथॉयराइड के मरीज

माइग्रेन और हाइपोथॉयराइड के मरीजों को भी सोयाबीन से परहेज करना चाहिए।

Credit: Instagram

एलर्जी

जिन लोगों को गाय के दूध से एलर्जी होती है वह लोग सोया उत्‍पादों के प्रति भी संवेदनशील हो सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस डाइट प्लान से फिट रहती हैं उर्वशी रौतेला, नाश्ते में खाती हैं ये सफेद चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें