Oct 3, 2022

विराट की सुपर फिट बॉडी का राज

माधव शर्मा

​फिटनेस गुरु है विराट

फिटनेस के मामले में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। आइए उनके कुछ फिटनेस टिप्स पर एक नजर डालते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​विराट का वर्कआउट रिजीम

उनका वर्कआउट रिजीम कार्डियो, स्ट्रेच, कोर मसल्स, वेट और हाई इंटेंसिटी इंटरवल वर्कआउट के साथ वार्म अप पर फोकस रहता है।

Credit: Timesnow Hindi

​पांच दिन वर्कआउट दो दिन आराम

ए-क्लास एथलीट होने के नाते, कोहली के वर्कआउट रूटीन काफी इंटेंसिव होता है। जिस कारण से वह पांच दिन के वर्कआउट रूटीन के बाद वह दो दिन आराम करते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​घर का संतुलित खाना

बता दें कि विराट कोहली आमतौर पर एक संतुलित घर का बना हुआ खाना ही खाते हैं। अपनी डाइट को कंट्रोल करने के लिए घर का खाना काफी जरूरी होता है।

Credit: Timesnow Hindi

व्यायाम भी करते हैं विराट

ऑफ-सीजन के दौरान, वह मसल्स बनाने पर ध्यान देते हैं और अपने कोर, पीठ और पैरों को मजबूत करने के लिए व्यायाम करते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​कंपाउंड एक्सरसाइज करना काफी पसंद

कोहली को कंपाउंड एक्सरसाइज करना काफी पसंद हैं। इसमें डेडलिफ्ट्स, स्क्वैट्स, और ट्विस्ट के साथ फ्रंट लंग्स भी शामिल है। इससे मसल्स ग्रोथ में फायदा होता है।

Credit: Timesnow Hindi

कार्डियों होता है बेहद फायदेमंद

स्पीड वाले वर्कआउट जैसे कार्डियो विराट के अच्छे प्रदर्शन का सबसे बड़ा राज है। कार्डियो से रिफ्लेक्शन स्पीड अच्छी होने के साथ-साथ फैट भी कम होता है।

Credit: Timesnow Hindi

​हाफ-शाकाहारी डाइट

कोहली हाफ-शाकाहारी डाइट खाते हैं। वह कभी-कभी मछली, सी फूड या चिकन खा सकते हैं।विटामिन सी के लिए वह पर्याप्त मात्रा में अंडे, दाल, क्विनोआ, सब्जियां और पालक खाते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

हाई प्रोटीन डाइट को करते हैं फॉलो

विराट नाश्ते में ब्राउन ब्रेड पर पीनट बटर के साथ तीन अंडों का सफेद ऑमलेट खाना पसंद करते हैं।वहीं दोपहर में पालक के साथ चिकन और रात में सूप, सलाद या तली हुई सब्जियां पसंद करते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: ये है हिना खान के फिटनेस का राज