Jan 5, 2025
कॉपर, स्टील या कांच किस बोतल में रखा पानी सेहत के लिए है रामबाण, आज जान लें सही जवाब
gulshan kumarकिस बोतल पानी पिएं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का पानी पीना चाहते हैं।
इसके साथ ही आप पानी से किस तरह के फायदे सेहत को पहुंचाना चाहते हैं।
कॉपर से बनी बोतल में रखा पानी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
वहीं स्टील से तैयार बोतल पुन:प्रयोग के लिए सबसे बेहतर मानी जाती हैं।
हालांकि स्टील एक निष्क्रिय धातु है जिसमें रखने पर पानी पर कोई असर नहीं पड़ता है।
वहीं कांच की बोतल में रखा पानी भी सेफ होता है क्योंकि इस पानी में कोई क्रिया नहीं होती है।
हालांकि कांच की बोतल का इस्तेमाल करते समय आप चेक करें कि उसमें कैडमियम न हो।
यदि आप केवल शुद्ध पानी पीना चाहते हैं और आपको बेस्ट और टिकाऊ स्टील की बोतल लेनी चाहिए।
वहीं हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेकर आप कॉपर की बोतल में रखा पानी भी पी सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: शिल्पा शेट्टी से आलिया भट्ट, इस मीठी चीज को बताती हैं सेहत का दुश्मन, घर से निकालें बाहर
Find out More