Jan 5, 2025

कॉपर, स्टील या कांच किस बोतल में रखा पानी सेहत के लिए है रामबाण, आज जान लें सही जवाब

gulshan kumar

किस बोतल पानी पिएं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का पानी पीना चाहते हैं।

Credit: istock

इसके साथ ही आप पानी से किस तरह के फायदे सेहत को पहुंचाना चाहते हैं।

Credit: istock

कॉपर से बनी बोतल में रखा पानी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Credit: istock

वहीं स्टील से तैयार बोतल पुन:प्रयोग के लिए सबसे बेहतर मानी जाती हैं।

Credit: istock

हालांकि स्टील एक निष्क्रिय धातु है जिसमें रखने पर पानी पर कोई असर नहीं पड़ता है।

Credit: istock

वहीं कांच की बोतल में रखा पानी भी सेफ होता है क्योंकि इस पानी में कोई क्रिया नहीं होती है।

Credit: istock

हालांकि कांच की बोतल का इस्तेमाल करते समय आप चेक करें कि उसमें कैडमियम न हो।

Credit: istock

यदि आप केवल शुद्ध पानी पीना चाहते हैं और आपको बेस्ट और टिकाऊ स्टील की बोतल लेनी चाहिए।

Credit: istock

वहीं हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेकर आप कॉपर की बोतल में रखा पानी भी पी सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शिल्पा शेट्टी से आलिया भट्ट, इस मीठी चीज को बताती हैं सेहत का दुश्मन, घर से निकालें बाहर