Dec 1, 2022

इन तरीकों से हटेगा आंखों पर लगा चश्मा

मेधा चावला

क्यों होती है नजर कमजोर

लैपटॉप, मोबाइल, टीवी की वजह से कई लोगों की नजर कम उम्र में ही कमजोर हो रही है और साफ देखने के लिए उनको चश्मा लगाना पड़ता है।

Credit: Google/Canva

सभी को नहीं पसंद स्पेक्स

लेकिन नंबर चाहे ज्यादा हो या कम, चेहरे पर हमेशा चश्मा लगाए रखना सभी को अच्छा नहीं लगता। इससे पूरा लुक खराब हो जाता है।

Credit: Google/Canva

फोटो नहीं आती अच्छी

स्पेक्स लगने के बाद आप कहीं भी इनके बिना नहीं जा सकते ,और किसी पार्टी में जाना हो तो यह कैमरे में भी लुक को बिगाड़ देते हैं।

Credit: Google/Canva

स्पेक्स हटाने के हैं तरीके

कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आपके स्पेक्स हट सकते हैं। इनमें लेंस तो एक पॉपुलर ऑप्शन है ही। इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनकी मदद से आप चश्मे को हटा सकते हैं।

Credit: Google/Canva

कॉन्टैक्ट लेंस

स्पेक्स हटाने का यह एक टेंपरेरी सॉल्यूशन है। इन लेंस को आप सुबह आंख में लगा सकते हैं और रात को उतार सकते हैं, इसे पहनकर सोना नहीं चाहिए।

Credit: Google/Canva

लेजर आई सर्जरी

इसमें लेजर की मदद से आंखों का नंबर बढ़ाया जाता है। यह एक परमानेंट सॉल्यूशन है और इसके रिजल्ट अच्छे है। इस सर्जरी से रिकवरी भी एक से दो दिन में मिल जाती है।

Credit: Google/Canva

ICL सर्जरी

इस सर्जरी ने चश्मा हटाने के लिए लेंस लगाया जाता है। यह लेजर की तरह ही कामगार होती है। 5 मिनट की सर्जरी से चश्मा हट जाता है।

Credit: Google/Canva

रिफ्लेक्टिव लेंस एक्सचेंज RLE सर्जरी

इसमें नेचुरल लेंस को हटा कर आर्टिफिशियल लेंस लगाया जाता है। इससे दूर की नजर और बीच की नजर ठीक हो जाती है, लेकिन पास की नजर के लिए चश्मा लगाना पड़ता है।

Credit: Google/Canva

INTACS

इसमें कॉर्निया के पास एक रिंग लगा दी जाती है जिससे चश्मे का नंबर कम हो जाता है। लेकिन इसमें चश्मा पूरी तरह से नहीं हटता है।

Credit: Google/Canva

Thanks For Reading!

Next: डिलीवरी के चंद दिन बाद फिट हुईं आलिया भट्ट, जानिए डाइट प्लान

Find out More