Dec 1, 2022
लैपटॉप, मोबाइल, टीवी की वजह से कई लोगों की नजर कम उम्र में ही कमजोर हो रही है और साफ देखने के लिए उनको चश्मा लगाना पड़ता है।
Credit: Google/Canva
लेकिन नंबर चाहे ज्यादा हो या कम, चेहरे पर हमेशा चश्मा लगाए रखना सभी को अच्छा नहीं लगता। इससे पूरा लुक खराब हो जाता है।
Credit: Google/Canva
स्पेक्स लगने के बाद आप कहीं भी इनके बिना नहीं जा सकते ,और किसी पार्टी में जाना हो तो यह कैमरे में भी लुक को बिगाड़ देते हैं।
Credit: Google/Canva
कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आपके स्पेक्स हट सकते हैं। इनमें लेंस तो एक पॉपुलर ऑप्शन है ही। इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनकी मदद से आप चश्मे को हटा सकते हैं।
Credit: Google/Canva
स्पेक्स हटाने का यह एक टेंपरेरी सॉल्यूशन है। इन लेंस को आप सुबह आंख में लगा सकते हैं और रात को उतार सकते हैं, इसे पहनकर सोना नहीं चाहिए।
Credit: Google/Canva
इसमें लेजर की मदद से आंखों का नंबर बढ़ाया जाता है। यह एक परमानेंट सॉल्यूशन है और इसके रिजल्ट अच्छे है। इस सर्जरी से रिकवरी भी एक से दो दिन में मिल जाती है।
Credit: Google/Canva
इस सर्जरी ने चश्मा हटाने के लिए लेंस लगाया जाता है। यह लेजर की तरह ही कामगार होती है। 5 मिनट की सर्जरी से चश्मा हट जाता है।
Credit: Google/Canva
इसमें नेचुरल लेंस को हटा कर आर्टिफिशियल लेंस लगाया जाता है। इससे दूर की नजर और बीच की नजर ठीक हो जाती है, लेकिन पास की नजर के लिए चश्मा लगाना पड़ता है।
Credit: Google/Canva
इसमें कॉर्निया के पास एक रिंग लगा दी जाती है जिससे चश्मे का नंबर कम हो जाता है। लेकिन इसमें चश्मा पूरी तरह से नहीं हटता है।
Credit: Google/Canva
Thanks For Reading!