Jan 20, 2023

BY: मेधा चावला

NITA AMBANI का वेट लॉस सीक्रेट, ऐसे घटाया था 18 किलो वजन

नीता अंबानी का परफेक्ट फिगर

59 साल की नीता अंबानी ने अपनी हेल्थ पर बहुत मेहनत की है। वह बहुत ग्रेसफुल लगती हैं और बहुत एक्टिव भी नजर आती हैं।

Credit: BCCL

18 किलो वजन कम किया

नीता ने बेटे अनंत अंबानी के साथ मिलकर हेल्दी एक्सरसाइज और डाइट से कम समय में ही 18 किलो वेट लूज किया है।

Credit: BCCL

फलों का सेवन है जरूरी

वजन कम करने के लिए डाइट में मिसेज अंबानी ने बहुत से बदलाव किए थे। उनकी खास वेट लॉस डाइट में बहुत सारे फल, सब्जियां, नट्स और सीड्स शामिल थे।

Credit: BCCL

एक्सरसाइज करें

अच्छी डाइट के साथ नीता फिट रहने के लिए योग, जिमिंग और स्विमिंग करती हैं। साथ ही वे बेहद एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं।

Credit: BCCL

फिटनेस का स्पेशल मंत्रा

नीता अंबानी प्री वर्कआउट और पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक के तौर पर खास बीटरूट यानी की चुकंदर का जूस पीती हैं। उनकी डाइट के मुताबिक दिन भर में चुकंदर का दो गिलास जूस पीना जरूरी है।

Credit: BCCL

पोषण से भरपूर है चुकंदर

फैट लॉस के लिए चुकंदर नीता अंबानी की गो टू डिटॉक्स ड्रिंक है। इसमें पोषण के साथ पेट साफ, बॉडी क्लीन और चर्बी कम करने की क्षमता भी है।

Credit: BCCL

डांस की हैं शौकीन

खुद को एक्टिव रखने के लिए नीता अंबानी को डांस करना भी बेहद पसंद है। यही नहीं वे ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं।

Credit: BCCL

कम कार्बोहाइड्रेट्स

नीता अपनी डाइट लो कार्बोहाइड्रेट्स युक्त खाना प्रेफर करती हैं। खासतौर से बादाम और अन्य नट्स उनकी डाइट का मुख्य हिस्सा हैं।

Credit: BCCL

फ्रीस्टाइल बेसिक एक्सरसाइज

परफेक्ट फिगर और शेप मेन्टेन करने के लिए नीता अंबानी फ्रीस्टाइल एक्सरसाइज, साइकलिंग, डांसिंग, स्वीमिंग करती हैं। जिससे बॉडी को बैलेंस और एन्ड्योरेंस मिलता है।

Credit: BCCL

अनंत अंबानी से ली प्रेरणा

वेट लॉस के लिए नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी उनके प्रेरणास्त्रोत थे। जिनके साथ नीता ने 18 किलो वजन कम किया।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाबा रामदेव के बताए ये नियम कर लिएफॉलो, तो कभी नहीं पड़ेंगे बीमार

ऐसी और स्टोरीज देखें