सिर के पास फोन रखकर सोने से क्या होता है? जवाब जान कोसों दूर रखने लगेंगे मोबाइल

Mar 17, 2024

अवनि बागरोला

फोन की आदत

इन दिनों लगभग हर कोई ही फोन के साथ अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताता है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक फोन हमेशा आपके पास भी होता होगा।

Credit: Canva

How to Reach Mathura

सिर के पास फोन

ऐसे में ये समझना जरूरी है कि, रात को सिर के पास फोन रखकर सोना आपकी सेहत और दिमाग के लिए कितना ज्याद खतरनाक होता है।

Credit: Canva

IRCTC Northeast PKG

हानिकारक रेडिएशन

फोन में कई तरह की हानिकारक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलती है, जो आपके दिमाग पर बहुत बुरा असर करती है और कई बीमारियों की जड़ बनती है।

Credit: Canva

Holi Hair Care Tips

नींद न आना

फोन को बिस्तर के पास रखने से नींद न आने की दिक्कत हो सकती है।

Credit: Canva

कैंसर

मोबाइल फोन से रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन निकलती है, जिसके संपर्क में आने से कुछ प्रकार के कैंसर, जैसे ब्रेन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

Credit: Canva

सिरदर्द

फोन को अपने सिर के पास रखकर सोने से सिरदर्द भी हो सकता है। ऐसे फोन की गर्मी या रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन के संपर्क में आने के कारण होता है।

Credit: Canva

बांझपन

फोन से निकलने वाली रेडिएशन के संपर्क में आने से स्पर्म की गुणवत्ता कम होने लगती है। ऐसा महिलाओं में भी कुछ हद तक होता है।

Credit: Canva

डिप्रेशन

फोन तकिए के नीचे या सिरहाने पर रखा है, तो इससे तनाव और डिप्रेशन भी बढ़ सकता है। फोन यूज करने से कोर्टिजोन नामक स्ट्रेस हार्मोन का लेवल बढ़ता है और आप नींद में भी तनाव में रहते हैं।

Credit: Canva

कितनी दूर रखें फोन

बता दें कि कायदे से तो आपको फोन दूसरे कमरे में रखकर ही सोना चाहिए, लेकिन इमर्जेंसी के तौर पर आपको फोन सोते वक्त खुद से करीब 3 फीट दूर रखना चाहिए।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महीनों-महीनों बस ये एक चीज खातीं हैं अनुष्का शर्मा, विराट की पत्नी ऐसे हैं इतनी फिट

ऐसी और स्टोरीज देखें