Aug 27, 2024

सऊदी के शेख अपनी औरतों को देते हैं ये खास जड़ी बूटी, कम हो जाता है दर्द का एहसास

Suneet Singh

कई तरह की जड़ी बूटियां

दुनिया में कई तरह की जड़ी बूटियां हैं जो कई तरह के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं।

Credit: facebook

भारत जड़ी बूटियों का देश

माना जाता है कि सबसे ज्यादा औषधीय जड़ी बूटियां भारत में पाई जाती हैं।

Credit: facebook

रेगिस्तान की बूटी

एक जड़ी बूटी है जो खास तौर पर सऊदी अरब के रेगिस्तानों में होती है।

Credit: facebook

मरियम बूटी

इस जड़ी बूटी को कई नामों से जाना जाता है। इसे मरियम बूटी और नबी बूटी भी कहा जाता है।

Credit: facebook

प्रेग्नेंसी में इस्तेमाल

इस बूटी का इस्तेमाल अरब देशों में प्रसव पीड़ा के दौरान राहत देने के लिए किया जाता है।

Credit: facebook

कम हो जाता है लेबर पेन

दावा किया जाता है कि लेबर पेन के दौरान कमरे में यह बूटी पानी में डालकर रखने से महिला को दर्द का एहसास कम होता है।

Credit: facebook

खाते नहीं हैं ये बूटी

इस बूटी की खास बात ये है कि इसे खाया नहीं जाता है। लोग मानते हैं कि इसकी मौजूदगी और खुशबू ही अपना काम कर जाती है।

Credit: facebook

जेद्दा की नबी बूटी

यह बूटी खासतौर से सऊदी की राजधानी जेद्दा में मदीना के पास उगती हैं।

Credit: facebook

पाकिस्तान में भी डिमांड

सऊदी के बाहर भी पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों में इस बूटी की काफी डिमांड है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के सबसे महंगे ड्राई फ्रूट के आगे शिलाजीत भी फेल, खाते ही लोहा बनने लगती है बॉडी

Find out More