Aug 27, 2024
दुनिया में कई तरह की जड़ी बूटियां हैं जो कई तरह के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं।
Credit: facebook
माना जाता है कि सबसे ज्यादा औषधीय जड़ी बूटियां भारत में पाई जाती हैं।
Credit: facebook
एक जड़ी बूटी है जो खास तौर पर सऊदी अरब के रेगिस्तानों में होती है।
Credit: facebook
इस जड़ी बूटी को कई नामों से जाना जाता है। इसे मरियम बूटी और नबी बूटी भी कहा जाता है।
Credit: facebook
इस बूटी का इस्तेमाल अरब देशों में प्रसव पीड़ा के दौरान राहत देने के लिए किया जाता है।
Credit: facebook
दावा किया जाता है कि लेबर पेन के दौरान कमरे में यह बूटी पानी में डालकर रखने से महिला को दर्द का एहसास कम होता है।
Credit: facebook
इस बूटी की खास बात ये है कि इसे खाया नहीं जाता है। लोग मानते हैं कि इसकी मौजूदगी और खुशबू ही अपना काम कर जाती है।
Credit: facebook
यह बूटी खासतौर से सऊदी की राजधानी जेद्दा में मदीना के पास उगती हैं।
Credit: facebook
सऊदी के बाहर भी पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों में इस बूटी की काफी डिमांड है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!